सार
Bigg Boss OTT 4 को लेकर धांसू अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि शो इसी साल शुरू हो सकता है। हालांकि, इस बार इसे कौन होस्ट करेगा, इसे लेकर कुछ भी क्लियर नहीं है।
Bigg Boss OTT 4 Release Date. सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद से ही बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर धमाकेदार खबर सामने आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नया सीजन 15 जून से ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगा। हालांकि, मेकर्स द्वारा ये कन्फर्म नहीं किया गया है। इसी बीच सवाल ये भी उठ रहा है कि इस बार का सीजन कौन होस्ट करेगा, क्योंकि सलमान ने शो होस्ट करने से मना कर दिया है।
कौन होस्ट करेगा Bigg Boss OTT 4
Bigg Boss OTT 4 इसी साल जून में शुरू हो रहा है। इसके साथ ही ये जानकारी भी सामने आ रही है कि इस सीजन को होस्ट कौन करेगा। खबरों की मानें तो 2 के नाम सामने आ रहे हैं। मेकर्स होस्टिंग के लिए एल्विश यादव और अनिल कपूर से बातचीत कर रहें हैं। वहीं, सोनू सूद और रोहित शेट्टी के नाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि, जो खबर सामने आ रही है उसकी मानें तो अनिल कपूर ही बिग बॉस ओटीटी 4 को होस्ट करेंगे।
Commoners की भी होगी Bigg Boss OTT 4 में एंट्री
Bigg Boss OTT 4 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर भी चर्चा चल रही है। शो के लिए जो पहला नाम सामने आ रहा है वो है मिस्टर फैजू। हालांकि, अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं हुआ है। मेकर्स ने शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश शुरू कर दी है। धीरे-धीरे नाम रिवीर किए जाएंगे। वहीं, बताया जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 10, 11 और 12 में नॉन सेलेब्स कंटेस्टेंट्स थे, उसी तरह अब चर्चा है कि मेकर्स बिग बॉस ओटीटी 4 के लिए छह कॉमनर्स को लाने पर विचार कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो इस बार के शो जमकर धमाका देखने को मिलेगा।