शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?
टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर से ठीक होने के बाद हिना अब एक और गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर अपनी नई बीमारी के बारे में बताया।

क्या हुआ हिना खान को
हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- मुंबई की बिगड़ती हवा के कारण सांस लेने में मुश्किल हो रहा है। प्रदूषण की वजह से लगातार खांसी आ रही हैं और इससे सेहत बिगड़ रही है। ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के कारण इससे निपटना मुश्किल हो रहा है। कमजोरी के कारण काम नहीं कर पा रही हूं।
हिना खान ने घर में बंद
हिना खान ने पोस्ट में आगे बताया कि उनका शरीर कमजोर हो गया। हिना ने मुंबई के एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें शहर का एक्यूआई 209 दर्ज किया गया, जिससे पता चलता है कि एयर क्वालिटी का लेवल काफी खराब है। हिना ने लिखा- ये क्या हो रहा है? बाहर जाना बंद हो गया है।
ये भी पढ़ें... OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई ये 5 फिल्में, एक BOX OFFICE पर कमा चुकी 340% प्रॉफिट
हिना खान ने कैंसर की जर्नी पर बात की
हिना खान हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट ऑल अबाउट हर में पहुंची थी और यहां उन्होंने अपनी कैंसर की जर्नी पर बात की थी। उन्होंने इस दौरान बताया कि उनका इलाज तकलीफों से भरा रहा। इलाज के दौरान उन्हें अच्छे और बुरे दोनों दिन देखने को मिले। उन्होंने हर तीन हफ्ते में कीमोथेरेपी ली। कीमो के पहले वीक उन्हें बहुत दर्द हुआ लेकिन बाद में उन्होंने इसे सहन किया।
टीवी की अक्षरा के नाम से फेमस हिना खान
हिना खान टीवी की अक्षरा के नाम से घर-घर में फेमस रही। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी। इस शो ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दी। 8 साल इस शो में काम करने के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया था। वे और भी कई सीरियलों में नजर आईं।
हिना खान ने किया फिल्मों में काम
टीवी सीरियलों के अलावा हिना खान ने कुछ फिल्मों में भी अपनी अदायगी का जलवा दिखाया। वे हैक्ड, अनलॉक, लाइन्स, विशलिस्ट, शिंदा शिंदा नो पापा जैसी फिल्मों नजर आई। वे रियलिटी शो बिग बॉग 11 और खतरों के खिलाड़ी 13 की कंटेस्टेंट भी रही।
ये भी पढ़ें... New OTT Releases : 8 फ़िल्में, 11 सीरीज, जानिए OTT पर इस हफ्ते नया क्या आ रहा?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।