सार

एकता कपूर ने हाल ही में अपनी जर्नी के शुरुआती दिनों को याद किया और इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा फैंस के साथ शेयर किया।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की क्वीन एकता कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी जर्नी के बारे में बात की और इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी फैंस के साथ शेयर किया। एकता ने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनका सफर कैसे शुरू हुआ और उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एकता कपूर के इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

एकता ने सुनाया मजेदार किस्सा

एकता ने लिखा, 'साल 1994 मैं अपनी दोस्त शबीना के घर में बैठी थी। वहां पर पंडित जनार्दन ने मुझे देखा और मुझसे कहने लगे कि मैं अपनी खुद की कंपनी बनाउंगी। इस पर मैंने उनसे कहा कि मैं अगस्त में इसे शुरू करने की प्लानिंग कर रही हूं। तो उन्होंने मुझे कहा कि सब अच्छा होगा, लेकिन आपको अपने 25वें जन्मदिन तक इंतजार करना होगा। पंडित जनार्दन ने आगे कहा उस समय मैं एक ऐसा शो बनाऊंगी, जिसे दूरदर्शन पर आने वाले रामायण और महाभारत जितना देखा जाएगा। मैंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं अच्छा धार्मिक शो बना सकती हूं, लेकिन देखते हैं।'

एकता ने बताया सास भी कभी बहू थी के पीछे की कहानी

एकता ने आगे लिखा, 'साल 2000 तक 'हम पांच' को छह साल बीत चुके थे और मैंने समीर सर से मुझे एक ड्रामा देने के लिए कहा। मेरा एक साउथ इंडियन ड्रामा बहुत अच्छा चल रहा था और हिंदी चैनल पर भी लोग उसे देखना पसंद करते, यह आइडिया सुनकर सर ने हां कह दिया। उसी साल मार्च 2000 में मैंने एक नई लड़की को अपने सीरियल के लिए कास्ट किया, लेकिन टेप पर उसे देखने के बाद मैंने उसे लीड रोल देने के लिए उसका पुराना कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया, इसी दिन उसका जन्मदिन भी होता है, जो कि स्मृति ईरानी थीं।'

एकता के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, 'सभी अच्छे समय और प्यार के लिए के लिए आभार। दर्शकों की भी बहुत आभारी हूं, जो फैमिली बन गए।

और पढ़ें

शाहरुख खान को अमेरिका में करानी पड़ी सर्जरी, जानें क्या है पूरा मामला!