सार
एंटरटेनमेंट डेस्क । एल्विश यादव बीते कुछ दिनों से बिग बॉस 18 के कई कंटस्टेंट को निशाना बना रहे हैं। वे अपने पॉडकास्ट पर सेलेब्रिटी को बुलाकर लोगों का मजाक उड़ाते हैं। इस बार उन्होंने रजत दलाल के साथ बात करते हुए चुम दरंग के कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए हैं। इस दौरान एल्विश ने उनके खिलाफ कई ऊल--जुलूल बातें भी की है।
पॉकास्ट विद एल्विश पर चर्चा में किए गंदे कॉमेन्ट
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव है कि मानते नहीं, वे अक्सर विवाद पैदा करने वाली बातें करते हैं। इसकी वजह से सुर्खियां भी बटोरते हैं, और शायद ऐसा ही चाहते भी हैं। हाल-फिलहाल वे अपने पॉड कास्ट पर खूब जहर उगल रहे हैं । एल्विश अपनी पॉडकास्ट सरीज फोडकास्ट विद एल्विश के साथ फैंस से रुबरु हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 18 के सेकंड रनर-अप, रजत दलाल के साथ एक एपिसोड शूट किया है। इसके कुछ अंशों पर अब विवाद सामने आए हैं।
चुम के बारे में एल्विश यादव ने किया गंदा कॉमेन्ट
एक एपिसोड में, रजत और एल्विश दोनों ने बिग बॉस 18 के सीज़न के कंटस्टेंट पर तंज कसते दिख रहे हैं। इनमें विनर करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोडकर शामिल थे। एपिसोड की एक क्लिप, जिसमें एल्विश चुम दरांग के बारे में बहुत ही घटिया बातें कहते हुए नजर आ रही है। एल्विश ने चुम की जातीयता और उसकी बैकग्राउंड का मज़ाक उड़ाते हुए उनकी तुलना एक वैश्या से करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस क्लिप में एल्विश चुम की तस्वीर पकड़ते हैं, और कहते हैं, "करण वीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई। इतना स्वाद किसका खराब होता है यार। चूम के तो नाम में ही अशलीलता है भाई। नाम चूम और काम गंगूबाई वाले अश्लील। उसका नाम चुम है और उसकी हरकतें गंगूबाई जैसी हैं।"