सार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश यादव एक पॉपुलर यूट्यूबर को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विनर एल्विश यादव एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश, यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न को 8-10 लोगों के साथ पीटते हुए नजर आ रहे थे। ऐसे में एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने FIR दर्ज की गई है। वहीं इस वीडियो को देखकर लोग भड़क गए हैं और इस गुंडागर्दी के लिए एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस एक्शन की मांग कर रहे हैं।
अपने बयान में सागर ठाकुर ने कही यह बात
सागर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया, 'पिछले कुछ महीनों में एल्विश के फैन पेज के द्वारा नफरत फैलाई जा रही थी। इस कारण शुक्रवार को मैंने एल्विश से मिलने को कहा। एल्विश ने मिलने के लिए सहमति दे दी, लेकिन जब वो मॉल पर आया तो उसके साथ 8-10 गुंडे थे, जो सभी नशे में थे। इसके बाद एल्विश ने मुझे मारना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। एल्विश ने इस दौरान मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं। पिटाई के बाद लगभग मैं बेहोश हो गया था।'
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 में आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
कौन हैं सागर ठाकुर?
सागर ठाकुर एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके यूट्यूब पर 1.6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर 8,90,000 फॉलोवर्स हैं और एक्स पर 2,50,000 लाख फॉलोवर्स हैं। सागर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो दिल्ली के रहने वाले हैं।
और पढ़ें...
Women’s Day : क्यूट Raha ने मां Alia Bhatt को दी स्पेशल गिफ्ट, शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं