सार
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में लगातार ड्रामा से भरपूर नजर आ रहा है। कहानी बहुत सारे दिलचस्प मोड़ों से भरी हुई है। अब अपकमिंग एपिसोड में कुछ नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का सबसे फेसम शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin), जिसे लंबे समय से घर-घर में पसंद किया जा रहा है, में धांसू ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो इन दिनों काफी दिलचस्प और मजेदार मोड़ पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं अपकमिंग एपिसोड में भी बहुत कुछ जबरदस्त होने की उम्मीद है। शो में लीप के बाद सवि और विनायक को यंग दिखाया गया है। वहीं, आने वाले एपिसोड में दूव्रा, ईशान-सवि से बदला लेने के लिए ड्रामा क्रिएट करती नजर आएगी।
फैन्स ने पसंद की पाखी-सई-विराट की इक्वेशन्स
गुम है किसी के प्यार में, में फैंस ने पाखी,सई और विराट की इक्वेशन को बहुत पसंद किया। वे हमेशा मनोरंजक कहानी के साथ-साथ शो में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते रहे। सई और विराट की मौत के बाद शो ने एक लीप आया और दर्शक अब सवि और विनायक को बड़ा होता देख उत्साहित नजर आ रहे हैं। लीप के बाद सवि का किरदार भाविका शर्मा ने निभाया है जबकि ईशान और रीवा का किरदार शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह ने निभाया है। शो का मौजूदा ट्रैक दूर्वा की सगाई पार्टी के इर्द-गिर्द घूमता दिख रहा है।
दूर्वा से बात करेंगे ईशान अवनी
गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग शो में ईशान और अनवी, दूर्वा के कमरे में जाएंगे और उसे खुश करने की कोशिश करेंगे क्योंकि वह सैम के साथ अपनी सगाई टूटने से परेशान है। हालांकि, दूर्वा उन पर नाराज होगी क्योंकि पूरे इंसीडेंट के लिए वह ईशान को दोषी ठहराएगी। वह कहेगी कि ईशान, सवि की हर बात पर आंख बंदकर विश्वास कर लेता है और सवि बस हर तरह से अपनी जिंदगी चलाकर उससे बदला ले रही है। ईशान और अनवी उसे समझाने की कोशिश करेंगे कि वह सैम जैसे धोखाधड़ी से बच गई और उसे ग्रेटफुल होना चाहिए। दूर्व्रा, किसी की बात नहीं मानती और ईशान-सवि से बदला लेने के लिए प्लानिंग करने लगती है। अक्का साहेब भी दूर्व्रा को पूरा सपोर्ट करने की बात करतीं हैं। अब दोनों मिलकर क्या साजिश रचते हैं, ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
ये भी पढ़ें...
YRKKH में MAHA Twist: इस कारण से झटपट होगी अभिरा-अरमान की शादी!
खुल गया अंकिता लोखंडे के पति का सबसे बड़ा राज, चौंके BB 17 के घरवालें