- Home
- Entertainment
- TV
- एक ही BF से 3 बार धोखा, ख़ुदकुशी के ख्याल, वो एक्ट्रेस जो कहती है- अब प्यार नहीं चाहिए
एक ही BF से 3 बार धोखा, ख़ुदकुशी के ख्याल, वो एक्ट्रेस जो कहती है- अब प्यार नहीं चाहिए
Happy Birthday Adaa Khan: टीवी एक्ट्रेस अदा खान 36 साल की हो गई हैं। 12 मई 1989 को मुंबई में पैदा हुईं अदा की मानें तो बॉयफ्रेंड से तीन बार धोखा खाने के बाद उनका प्यार से यकीन उठ गया है।

अदा खान उस वक्त एक्टर अंकित गेरा के प्यार में प्यार पड़ गई थीं, जब वे उनके साथ शो 'सपने सुहाने लड़कपन के' की शूटिंग कर रही थीं। दोनों ने शूटिंग के बाद बाहर मिलना-जुलना शुरू किया। दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
अदा ने एक इंटरव्यू के दौरान कबूल किया था कि वे अंकित के साथ रिश्ते को लेकर बेहद सीरियस और कमिटेड थीं। यहां तक कि उनके साथ घर बसाने के बारे में तक सोचने लगी थीं। लेकिन उनके मुताबिक़, अंकित ने इस प्यार को सीरियसली नहीं लिया, क्योंकि वे अपने काम पर फोकस कर रहे थे।
इसी दौरान अदा को पता चला कि अंकित उन्हें धोखा देते हुए डबल डेटिंग कर रहे थे। उनका अफेयर उनके साथ-साथ उसी शो की सेकंड लीड एक्ट्रेस रूपल त्यागी के साथ भी चल रहा था। दूसरी ओर रूपल भी अदा और अंकित के रिश्ते से अनजान थीं। बाद में अदा और रूपल दोनों ने अंकित से ब्रेकअप किया और आगे बढ़ गईं।
अदा खान ने राजीव खंडेलवाल को दिए एक इंटरव्यू में और भी चौंकाने वाला खुलासा किया था। उनके मुताबिक़, अंकित ने उन्हें तीन बार धोखा दिया था। उनके मुताबिक़, उन्होंने अपनी जिंदगी के 6 साल रिलेशनशिप दिए। लेकिन उन्हें धोखे पर धोखे का सामना करना पड़ा।
अदा ने राजीव खंडेलवाल से कहा था, "जब आप 4 साल देते हो आपके रिलेशनशिप में और वो इंसान आपको धोखे दे, फिर आप उसको मौका दो और फिर वो वही करे...यह लगभग 6 साल का रिश्ता था। एक रिलेशनशिप में हर इंसान काफी कुछ इन्वेस्ट करता है, मैंने भी जाहिरतौर पर किया, लेकिन अब मुझे प्यार नहीं चाहिए। मैं बेहद खुश और संतुष्ट हूं।"
अदा ने इसी इंटरव्यू में यह भी माना था कि उनकी जिंदगी में वो दौर भी आया था, जब उनके मन में ख़ुदकुशी के ख्याल आने लगे थे। उनके मुताबिक़, यह सब तब हुआ, जब वे ब्रेकअप से जूझ रही थीं और इसी बीच उनकी मां का निधन हो गया था।
अदा कहती हैं, "मैंने अपनी मां को खो दिया। जब आपको किसी की जरूरत होती है, जब आपको सबसे ज्यादा उस शख्स की जरूरत होती है, तब ये इंसिडेंट हुआ और मुझे पता चला कि ऐसा हो रहा है। मैं टूट गई। मैं पूरी तरह हिल गई। मैं घर से नहीं निकल रही थी। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। क्योंकि जब आपकी मां आपकी दुनिया होती है और जिस इंसान को आप प्यार करते हैं वह आपकी दूसरी दुनिया हो...कहते हैं ना दोनों दुनिया आपसे जुदा हो गईं। मेरे मन में ख़ुदकुशी के ख्याल आने लगे। मॉम का जाना भी उसी टाइम पे हुआ था। इसलिए सिचुएशन मेरे लिए थोड़ी ज्यादा मुश्किल हो गई। मेरी मां मेरी बैकबोन थी।"
अदा खान ने 2009 में 'पालमपुर एक्सप्रेस' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। वे 'अमृत मंथन', 'पिया बसंती रे', 'रिश्तों का मेला', 'नागिन', 'नागिन 2' और 'नागिन 6' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। पिछली बार वे 2023 में टेलीकास्ट हुए शो 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' में नज़र आई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

