OTT पर करोड़ों रुपए छाप रहीं ये 6 एक्ट्रेस, जानिए किसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस!
OTT प्लेटफॉर्म ने बीते 5-6 सालों में जबर्दस्त बूम किया है। इस प्लेटफॉर्म पर एक्टर्स की काबिलियत को असली मुकाम मिला है। बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स भी इस प्लेटफॉर्म पर काम करने से नहीं सकुचा रहे हैं। जानिए OTT की 6 सबसे महंगी एक्ट्रेसेस के बारे में...

6.सुष्मिता सेन
50 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन OTT पर दो वेब सीरीज 'आर्या' और 'ताली' में दिख चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्लेटफॉर्म के लिए उन्हें सबसे बड़ी रकम 'आर्या' के लिए मिली थी, जो 2 करोड़ रुपए थी। यह सीरीज 2020 और 2024 में दो सीजन में स्ट्रीम हो चुकी है।
5.राधिका आप्टे
राधिका आप्टे ने ना केवल बड़े पर्दे पर, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म पर तगड़ी पहचान बनाई है। 40 साल की राधिका 'सेक्रेड गेम्स सीजन 1', 'घौल', 'ओके कंप्यूटर' और 'मेड इन हेवन सीजन 2' जैसे प्रोजेक्ट्स में दिख चुकी हैं। OTT पर उन्हें सबसे ज्यादा मेहनताना 'सेक्रेट गेम्स सीजन 1' के लिए मिला था और यह 4 करोड़ रुपए था।
3.प्रियामणि
साउथ इंडिया और बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के बाद प्रियामणि ने OTT पर भी अपना सिक्का जमाया हुआ है। 41 साल की प्रियामणि ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 'द फैमिली मैन' (तीनों सीजन ), 'हिज स्टोरी', और 'गुड वाइफ' जैसी वेब सीरीज में काम किया है। OTT पर उन्हें सबसे ज्यादा फीस 'द फैमिली मैन सीजन 3' के लिए मिली, जो 7 करोड़ रुपए बताई जाती है।
3.निम्रत कौर
43 साल की निम्रत कौर फिल्मों के साथ-साथ OTT पर भी लगातार काम कर रही हैं। वे 'होमलैंड', 'लव शॉट्स', 'स्कूल ऑफ़ लाइज' और 'कुल : द लिगेसी ऑफ़ द रायसिंघ्स' जैसी सीरीज में दिख चुकी हैं। 'द फैमिली मैन सीजन 3' में उन्होंने महत्वपूर्ण रोल निभाया है और रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए उन्हें OTT पर अब तक की सबसे मोटी रकम मिली है, जो 8-9 करोड़ रुपए के बीच है।
2. सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु साउथ इंडियन सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। 38 साल की इस एक्ट्रेस ने OTT पर भी पहचान बनाई है। वे 'द फैमिली मैन सीजन 2' और 'सिटाडेल : हनी बनी' जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 'सिटाडेल' के लिए उन्हें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अब तक की सबसे बड़ी रकम मिली, जो 10 करोड़ रुपए है।
1.करीना कपूर खान
45 साल की करीना कपूर खान ने OTT पर 'जाने जान' और 'द बकिंघम मर्डर्स' जैसी फिल्मों में काम किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही फिल्मों के लिए उन्हें 10-12 करोड़ रुपए की फीस का भुगतान किया गया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।