सार

टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉप्युलर शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर लौट आया है । 14 अगस्‍त को 'केबीसी 15' के प्रीमियर एपिसोड में अम‍िताभ बच्चन ने एक नए अंदाज़ में इसकी शुरुआत की ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । 'कौन बनेगा करोड़पति 15' का आगाज़ हो गया है । इस सीजन के पहले एपिसोड में सुष्‍म‍िता सहाय पहली कंटस्टेंट बनी । इस बार केबीसी में नई लाइफलाइन 'सुपर संदूक' जोड़ी गई है। इसे बहुत खतरनाक लाइफ लाइन बताया जा रहा है, बावजूद इसके सुष्मिता ने इसका इस्तेमाल किया था । हालांकि सुष्मिता सहाय 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर क्विट कर गईं।

गुंजन सक्‍सेना की रूममेट रह चुकी हैं सुष्मिता

टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉप्युलर शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर लौट आया है । 14 अगस्‍त को 'केबीसी 15' के प्रीमियर एपिसोड में अम‍िताभ बच्चन ने एक नए अंदाज़ में इसकी शुरुआत की । फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्‍ट में सुष्मिता सहाय ने सबसे तेजी से जवाब दिया । सुष्मिता एयरफोर्स ऑफीसर हैं। वे गुंजन सक्‍सेना की रूममेट रह चुकी हैं। सुष्‍म‍िता सहाय ने न्यू लाइफलाइन 'सुपर संदूक' का इस्‍तेमाल करके अपनी जीती हुई रकम में 60,000 रुपये का इजाफा किया था ।

सुष्मिता सहाय को जिस सवाल में सबसे ज्यादा परेशानी हुई वो ये सवाल था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने पूछा-

राष्ट्रीय पेंशन योजना के लिए इस्‍तेमाल किए जाने वाले PRAN में 'R' का क्या मीनिंग होता है।

A. रज‍िस्ट्रेशन

B. रेवेन्‍यू

C. रिटायरमेंट

D. रेगुलेशन

सुष्मिता ने इस सवाल का जवाब देने के लिए जनता की राय ( ऑडियंस पोल ) लाइफलाइन को चुना, जनता ने ऑप्शन C को सबसे ज्यादा वोट दिए। सुष्मिता ने जनता के साथ जाने का फैसला किया ।

सुष्मिता राय को 12 लाख 50 हज़ार के सवाल पर एक बार फिर ऑडियंस पोल की मदद ली, यहां आपको बता दें कि सहाय ने सुपर संदूक का इस्तेमाल करके अपनी ऑडियंस पोल की लाइफ लाइन को पुर्नजीवित कर लिया था । इसमें उन्होंने रैपिड फायर राउंड में 6 सवालों के सही जवाब दिए थे। कुल 60 हज़ार रुपए कमाए थे। इसमें से 50 हज़ार की राशि में से उन्होंने ऑडिंयस पोल लाइफ लाइन को फिर से खरीद लिया था । बहरहाल 12 लाख 50 हज़ार का सवाल ये था ।

साल 2023 में, विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर ( wisden cricketer of the year ) के रूप में नॉमिनेट होने वाली पहली इंडियन क्रिेकेट प्लेयर कौन बनी थी ।

ऑप्शन-

A. हरमनप्रीत कौर

B. मिताली राज

C. जेमिमा रोड्रिग्स

D. शेफाली वर्मा

सुष्मिता ने इस सवाल का जवाब के लिए अपनी 'ऑडियंस पोल' लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया । इसमें उन्होंने विकल्प A को चुनाव किया । सही जवाब देकर वे 12,50,000 रुपये जीत गईं ।

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सुष्मिता सहाय से 25,000,00 रुपये का सवाल पूछा-

नीदरलैंड के सबसे लंबे समय तक प्राइम मिनिस्टर मार्क रुटे को क्या उपनाम दिया गया था, जबकि वे किसी स्‍कैंडल में संलिप्त नहीं थे।

A. ग्‍लॉसी

B. स्‍मूद

C. ऑइली

D. टेफ्लान

सुष्‍म‍िता ने काफी सोचा विचारा , लेकिन वे किसी एक नाम पर फैसला नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने शो को क्विट कर दिया । हालांकि उन्होंने जो उत्तर गेस किया था । वही सही जवाब भी था।