Jay Bhanushali या Mahhi Vij कौन ज्यादा अमीर, जानिए किसके पास कितनी दौलत?
टीवी के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज ने अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए आधिकारिक बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि वे आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हुए हैं। जानिए दोनों की नेट वर्थ के बारे में…

अपने तीन बच्चों की बेहतरी के लिए सब करेंगे जय-माही
जय और माही ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा है, "हमने जिंदगी नाम के इस सफर में अलग होने का फैसला किया है। फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे। शांति, प्रगति, दयालुता और इंसानियत हमेशा हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं। हमारे बच्चों तारा, ख़ुशी और राजवीर के लिए हम अच्छे पैरेंट्स, सबसे अच्छे दोस्त बनने का वादा करते हैं, उनके लिए जो बेहतर होगा, वो हम करेंगे।"
यह भी पढ़ें : अलग हुए TV कपल माही विज-जय भानुशाली, कंफर्म किया तलाक- टूटी 15 साल की शादी
एक-दूसरे से अलग क्यों हुए जय भानुशाली और माही विज
जय और माही ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि भले ही उनके रास्ते अलग हो गए हों, लेकिन उनकी कहानी में कोई विलेन नहीं है और ना ही उनके इस फैसले से कोई निगेटिविटी जुड़ी है। वे लिखते हैं, "हम लगातार एक-दूसरे का सम्मान, समर्थन करते रहेंगे और हमेशा की तरह दोस्त बने रहेंगे। आपसी सम्मान के साथ हम आगे बढ़ते हुए आपसे सम्मान, प्यार और रहम की उम्मीद करते हैं।"
कितनी संपत्ति के मालिक हैं जय भानुशाली?
41 साल के जय भानुशाली पॉपुलर टीवी-बॉलीवुड एक्टर और होस्ट हैं। उन्होंने 'हेट स्टोरी 2', 'देसी कट्टे' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्मों के साथ 'कसौटी जिंदगी की' और 'किस देश में है मेरा दिल' जैसे सीरियल्स में बतौर एक्टर काम किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास लगभग 15 करोड़ की संपत्ति है। उनकी कमाई एक्टिंग, होस्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से होती है।
यह भी पढ़ें : TV के 6 कपल, कोई 15 तो कोई 10 महीने में हुआ अलग, दो का तो 2 बार हुआ तलाक
माही विज के पास कितनी संपत्ति है?
43 साल की माही विज भी टीवी शोज और फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'कैसी लागी लगन' और 'लागी तुझसे लगन' जैसे सीरियल्स के अलावा 'तापना' (तेलुगु), 'अपरिचितन' (मलयालम) और 'गंगा कावेरी' (कन्नड़) जैसी फिल्मों में भी काम किया है। माही के पास लगभग 10 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है। वे मुख्य रूप से एक्टिंग, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से कमाई करती हैं।
कब हुई थी जय भानुशाली और माही विज की शादी?
जय भानुशाली और माही विज की शादी 11 नवम्बर 2011 को हुई थी। 2017 में कपल ने दो बच्चों (बेटा राजवीर और बेटी ख़ुशी) को गोद लिया और 2019 में उनकी पहली बायलॉजिकल संतान के रूप में बेटी तारा का जन्म हुआ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।