सार

साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। इसी बीच खबर है कि फिल्म जल्द ही ओटीटी पर भी रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म नवंबर के आखिर में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म देवरा (Devara) शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला। sacnilk.com की रिपोर्ट मानें तो देवरा ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की। फिल्म ने फर्स्ट डे दुनियाभर में 140 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसी बीच देवरा को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही इसके ओटीटी पर स्ट्रीम होने की जानकारी भी सामने आ गई है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Devara

जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि देवरा ओटीटी पर भी स्ट्रीम होगी। फिल्म का प्रीमियर 50 दिनों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा। आकाशवाणी की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म सात से आठ हफ्ते तक सिनेमाघरों में चलेगी, इसके बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। फिल्म को नवंबर के आखिरी में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिलहाल फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट रिवील नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म देवरा के ओटीटी राइट्स 100 करोड़ में बिके हैं।

देवरा ने पहले दिन की बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई

जूनियर एनटीआर-जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाला मचाया। फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ कमाए। फिल्म के तेलुगु वर्जन ने सबसे ज्यादा 68.6 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं,फिल्म ने तमिल में 0.8 करोड़, मलयालम में 0.3 करोड़, कन्नड़ में 0.3 करोड़ और हिंदी में 7 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले दिन की कमाई को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म को वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि फिल्म जल्दी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।

300 करोड़ के बजट में बनी है देवरा

डायरेक्टर कोरताला शिवा ने फिल्म देवरा को 300 करोड़ के बजट में बनाया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। उनके साथ जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा और अभिमन्यु सिंह आदि हैं। आपको बता दें कि जाह्नवी और सैफ ने देवरा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।

ये भी पढ़ें...

Jr NTR की Devara का तूफान, कमाए इतने करोड़, WW पहले दिन मारी सेंचुरी