सार

अंकिता लोखंडे की खास दोस्त और एक्ट्रेस कंगना रनौत अंकिता की सास के सपोर्ट में उतर आईं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि वो चाहती हैं कि अंकिता शो जीतें, लेकिन अपनी शादी की कीमत पर नहीं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ शामिल हुई हैं। दोनों इस शो में जब से गए हैं, तब से उनकी पति विक्की से बहस होती रहती है। यहां तक कि अंकिता ने विक्की से तलाक लेने तक की बात कई बार कह दी है। इस बीच हाल ही में शो में फैमिली वीक हुआ, जिसमें अंकिता और विक्की की मां नजर आईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल होने लगे, जिसमें बातों-बातों में विक्की की मां ने बहू अंकिता को काफी कुछ कहा। यह सब देखने के बाद अंकिता को दोस्त और एक्ट्रेस कंगना रनौत अंकिता की सास के सपोर्ट में उतर आईं। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विक्की की मां अंकिता को 'बिग बॉस 17' की डिजर्विंग विनर बता रही हैं।

कंगना रनौत ने अंकिता की सास का ऐसे किया सपोर्ट

कंगना ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मीडिया परिवार को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है। वो आपको यह नहीं दिखाएंगे कि कैसे अंकिता लोखंडे की सास उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। आखिर में वो जिस तरह हंसती हैं, वो मुझे पसंद आया। कितनी क्यूट हैं आंटी। रियलिटी शोज आएंगे और जाएंगे, लेकिन परिवार तो हमेशा ही रहेगा। मुझे उम्मीद है कि मेरी दोस्त अंकिता लोखंडे इस शो को जीतेंगी, लेकिन अपनी शादी की कीमत पर नहीं।'

इस वजह से सासू मां पर भड़की थीं अंकिता लोखंडे

आपको बता दें विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच शो की शुरुआत से ही लड़ाई देखने को मिल रही है। वहीं फैमिली वीक में अंकिता को विक्की की मां के साथ अकेले में बात करते हुए भी देखा गया। इस दौरान विक्की की मां कहती हैं, 'जिस दिन तुमने लात मारी थी ना। पापा ने तुरंत तुम्हारी मम्मी को फोन किया और पूछा 'तुम अपने पति को ऐसी ही लात मारती थीं?' यह बात सुनकर अंकिता भड़क जाती हैं और कहती हैं कि आप लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए था। पापा को बीच में घसीटने की जरूरत नहीं थी, वह भी तब जब वो इस दुनिया में नहीं हैं।

और पढ़ें..

दामाद से भिड़ने से बचे रजनीकांत, बदली Lal Salaam की डेट, जानें कब होगी रिलीज