कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर दूसरी बार फायरिंग हुई है, इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं, अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं।

Firing again at Kapil Sharma's cafe: कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे "कैप्स कैफे" ( Caps Cafe ) पर फिर से फायरिंग हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। यह कैफे कनाडा के सरे (Surrey) में है और यह दूसरी बार है जब इस रेस्टारेंट में फायरिंग की घटना हुई है। पिछले फायरिंग हमले के बाद कैफे कुछ समय बंद रहा था, लेकिन हाल ही में फिर से खुल चुका है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी इस घटना की जांच में जुटी हैं।

कपिल शर्मा को दी गई सीधी चेतावनी

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने कपिल शर्मा को धमकी देते हुए कहा कि ये दूसरी बार फायरिंग इसलिए की गई है, क्योंकि तुम हमारा फोन पिक नहीं कर रहे हो। हमें इग्नोर करोगे तो बहुत भारी पड़ जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, "कैप्स कैफे" पर कई राउंड फायरिंग की गई है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

कनाडा में कपिल शर्मा का कैफे-

View post on Instagram

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है, “जय श्री राम, सत श्री अकाल. राम राम सभी भाइयों को, आज जो कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे (Kaps Cafe), सुरे (Surrey) में फायरिंग हुई है. उसकी ज़िम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ( lawrence bishnoi gang ) लेते हैं। हमने इसको (कपिल शर्मा) को कॉल की थी, इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी।इस पोस्ट में आगे लिखा है, “अब भी कॉल नहीं उठाएगा तो अगली कार्रवाई मुंबई में करेंगे. RIP (श्रद्धांजलि)- अंकित बधु शेरेवाला, जितेंदर गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, शुभम लोंकर, हरी बॉक्सर और साहिल दुहन पेटवाड़।


नोट- ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है, इसकी सत्यता जांचने का काम सुरक्षा एजेंसियों का है। हम इसकी कंफर्मेशन नहीं करते हैं।