BB18 के बाद इन STARS ने किया री-यूनियन, PIX देख अंगारों की तरह सुलग उठे ट्रोलर्स
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के खत्म होने के बाद क्लोज फ्रेंड करण वीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी ने री-यूनियन पार्टी की। फिर पार्टी खत्म होने के बाद उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए।
15

Image Credit : Social Media
इन फोटोज में करण वीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं।
25
Image Credit : Social Media
री-यूनियन पार्टी में शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग और दिग्विजय राठी ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। फोटो में तीनों दोनों ब्लैक टीशर्ट और शर्ट में नजर आ रहे हैं।
35
Image Credit : Social Media
सोशल मीडिया पर अब इन चारों की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।
45
Image Credit : Social Media
लोगों का कहना है कि यह चारों नशे की हालत में लग रहे हैं और पैपराजी को जमकर पोज दे रहे हैं।
55
Image Credit : Social Media
आपको बता दें कुछ समय पहले ही बिग बॉस 18 का फिनाले हुआ है, जिसमें करण वीर मेहरा विजेता बने हैं।
Latest Videos