सार
कौन बनेगा करोड़पति 16 में बंटी वडिवा 1 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और 50 लाख रुपये जीते। जानिए क्या था वो सवाल जिसका जवाब देकर वह एक करोड़ रुपये जीत सकते थे।
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन लेकर आए हैं। कौन बनेगा करोड़पति 16 में शिक्षक दिवस पर आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले बंटी वडिवा ने एक करोड़ रुपये के लिए खेला। हालांकि, वह एक करोड़ वाले सवाल का जवाब देने में असफल रहे और 50 लाख रुपये से ही संतोष करना पड़ा। लेकिन क्या आपको एक करोड़ रुपये वाले सवाल का जवाब पता है?
क्या था वह सवाल जिसका जवाब न देकर 50 लाख का हुआ नुकसान?
कौन बनेगा करोड़पति (KBC 16) में बंटी वडिवा से अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में एक करोड़ रुपये के लिए सवाल किया। बंटी 50 लाख रुपये जीत चुके थे और उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं थी। उन्होंने एक बड़ी ही मुश्किल सवाल बंगाली मूर्तिकार चिंतामणि कर को लेकर पूछा था। अमिताभ बच्चन ने पूछा कि 1948 में बंगाली मूर्तिकार चिंतामणि कर ने 'द स्टैग' नामक कलाकृति के लिए इनमें से कौन सा पुरस्कार जीता था? बच्चन ने उनको चार ऑप्शन दिया। पहला पाइथागोरस प्राइस, दूसरा नोबेल पुरस्कार, तीसरा ओलंपिक मेडल, चौथा और आखिरी ऑप्शन ऑस्कर अवार्ड।
सवाल सुनने के बाद बंटी वडिवा ने पूरा सोचा समझा। उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं थी कि उसका इस्तेमाल कर सकें। आगे खेलते तो रिस्क था। वह 50 लाख से 3.20 लाख पर सीधे आ जाते। ऐसे में बंटी वडिवा ने फैसला किया कि वह सवाल को छोड़ देंगे और गेम से क्विट कर लेंगे।
क्विट करने के पहले अमिताभ बच्चन ने उनको जवाब बताया
बंटी वडिवा ने जब सवाल का जवाब न देकर गेम छोड़ने का फैसला किया तो अमिताभ बच्चन ने उनको जवाब बताया। अमिताभ ने एक करोड़ रुपये वाले प्रश्न का सही जवाब ऑप्शन सी यानी ओलंपिक मेडल बताया।
अगस्त में शुरू हुआ कौन बनेगा करोड़पति 16 का सीजन?
कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन सोनी टीवी पर 12 अगस्त 2024 को शुरू हआ था। पहले एपिसोड में ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और अमन सहरावत गेस्ट के रूप में मौजूद थे। उन लोगों ने पेरिस ओलंपिक 2024 के अनुभवों को शेयर किया।
यह भी पढ़ें:
KBC 16: क्या आप जानते हैं नीरज चोपड़ा से जुड़े इस 50 लाख रुपए के सवाल का जवाब?