KBC 17 की शूटिंग शुरू हो गई है, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अगस्त से Sony TV पर होंगे होस्टिंग शुरू करेंगे। कंटेस्टेंट्स (Contestants) के साथ दर्शकों को इस  नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है। इस बार कुछ नए ट्विस्ट जोड़े जा सकते हैं। 

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन की सबसे पॉप्युलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। बस कुछ ही दिनों में यह रियलिटी शो ऑन एयर हो जाएगा। इसकी रिलीज़ से पहले, बिग बी ने शो की शूटिंग ज़ोर-शोर से शुरू कर दी है और अपने एक्स अकाउंट पर अपने फैंस के साथ यह अपडेट भी शेयर की है। बिग बी जल्द ही हॉट सीट पर कंटस्टेंट को बैठाकर उनसे मज़ेदार बातचीत के साथ लाखों, करोड़ों की धनराशि जीतने वाले सवाल- जवाब करते हुए दिखाई देंगे। सीज़न 17 को लेकर चर्चा ज़ोरों पर थी और बिग बी के नए अपडेट के साथ, फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ने वाला है।

अमिताभ बच्चन ने दी केबीसी की अपडेट

अपने एक्स अकाउंट पर अमिताभ बच्चन ने हिंदी में ट्वीट किया, "T 5463 - पहुंच गए काम पर; नया दिन, नया अवसर, नई चैंलेज प्रणाम (हाथ जोड़कर इमोटिकॉन)।"

Scroll to load tweet…

जुलाई 2025 में कौन बनेगा करोड़पति ने पूरे किए 25 साल

कौन बनेगा करोड़पति शो, बीते 25 सालों से दर्शकों का पसंदीदा रहा है। इसे लोग अपना जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए भी देखते हैं। वहीं पूझे गए सवालों का अनुमान लगाकर खुद को टेस्ट करते हैं। अमिताभ बच्चन जिस तरह से इसे पेश करते हैं, वो भी दर्शकों के लिए बेहद खास है। दरअसल वे एक आम आदमी की तरह अपने कंटस्टेंट के साथ पेश आते हैं। मिलेनियम स्टार कहे जाने वाले एक्टर को इतना हंबल देखना लोगों को सुकून देता है।

KBC 17 की टैगलाइन हुई वायरल 

कौन बनेगा करोड़पति 17 'जहां अक्ल है, वहां अकड़ है' की टैगलाइन पर बेस्ड है। शो के प्रोमो रिलीज़ हो चुके हैं, दर्शकों को पसंद भी आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन की वापसी को लेकर प्रशंसक बेहद एक्साइटेड हैं।

पिछले सीज़न की बात करें तो, कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीज़न 11 मार्च 2025 को खत्म हुआ था। इसके ठीक 24 दिन बाद, आगले सीज़न का ऐलान किया गया था। 16वें सीज़न का प्रीमियर 16 अगस्त, 2024 को हुआ था।