Kaun Banega Crorepati 17: केबीसी 17 में आदित्य कुमार ने 1 करोड़ जीते हैं। वहीं वो शो के अपकमिंग एपिसोड में 7 करोड़ के सवाल का सामना करेंगे। शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वो कॉलेज के दिनों का मजाकिया किस्सा सुनाता रहे हैं।

Kaun Banega Crorepati 17 first Crorepati: अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन 11 अगस्त से ऑन एयर हुआ है। तब से शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। वहीं अब शो को पहला करोड़पति मिल गया है। उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। वहीं वो 7 करोड़ के सवाल का जवाब देंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि वो 7 करोड़ की मोटी रकम जीत पाते हैं या नहीं।

अमिताभ बच्चन ने की आदित्य कुमार की तारीफ

'कौन बनेगा करोड़पति 17' के मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया, जिसमें आदित्य होस्ट अमिताभ बच्चन को अपने कॉलेज के दिनों का मजेदार किस्सा बताते हुए नजर आ रहे हैं। आदित्य ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में दोस्तों के साथ मजाक करते हुए कहा था, 'मुझे केबीसी के लिए चुन लिया गया है और मैं पूरे एक हफ्ते तक यह प्रैंक करता रहा। मैंने उनसे कहा कि केबीसी की टीम एक हफ्ते में वीडियो शूट करने आएगी, तो सब तैयार हो जाओ। यह सुनकर सब लोग बहुत खुश हो गए। ऐसे में मेरे एक दोस्त ने नई पैंट सिलवाई और दूसरे ने नई शर्ट खरीदी। एक हफ्ते बाद, जब उन्होंने मुझसे पूछा कि कोई क्यों नहीं आया। तो मैंने आखिरकार उन्हें बताया कि मैं मजाक कर रहा था। इस बार जब मुझे सच में फोन आया, तो मेरे दोस्तों को लगा कि यह कोई शरारत है। फिर जब मैंने उन्हें ऑफीशियल मेल दिखाया, तब उन्हें एहसास हुआ कि मैं सच कह रहा हूं।' उनका यह किस्सा सुनकर अमिताभ बच्चन कहने लगे, ‘आप सिर्फ शो तक ही नहीं पहुंचे, बल्कि अब खेल में बहुत आगे आ गए हैं।’

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें..

Peddi में कई लुक में नज़र आएंगे राम चरण! नए वीडियो ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

कब और कहां देख सकते हैं KBC ?

अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' को आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं। वहीं आप इसका लुफ्त सोनी लिव और ओटीटी प्ले प्रीमियम पर भी उठा सकते हैं।