सार

दर्शकों ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के होस्ट अमिताभ बच्चन को कई बेहतरीन स्टाइलिश आउटफिट पहने देखा है ।  वहीं  इस नवरात्रि अमिताभ  एथनिक लुक में नज़र आए हैं । नए प्रोमों में  बिग बी ने अपने लुक को प्रमोट भी किया था ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, : अमिताभ बच्चन की क्लासिक स्टाइल ने भारत के टीवी दर्शकों के बीच गहरा असर छोड़ा है। अमिताभ की बोली, प्यार और सम्मान से लोगों को डील करना दर्शकों को बहुत भाता है। अमिताभ की ईश्वर में गहरी आस्था  हैं। वे मुंबई में विराजने वाले लाल बाग के राजा के दर्शनों के लिए भी पहुंचते हैं। हर व्रत त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं। 

अमिताभ बच्चन का एथिनक लुक

दर्शकों ने 'कौन बनेगा करोड़पति' ( KBC 15 ) के होस्ट अमिताभ बच्चन को कई बेहतरीन स्टाइलिश आउटफिट पहने देखा है । वहीं इस नवरात्रि अमिताभ एथनिक लुक में नज़र आए हैं । नए प्रोमों में बिग बी ने अपने लुक को प्रमोट भी किया था ।नवरात्रि के मौके पर अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के लिए अपना गेटअप बदल लिया है। वे एथनिक लुक में नज़र आए हैं। 

नवरात्रि स्पेशल होंगे अपकमिंग एपिसोड

अमिताभ बच्चन ने केबीसी को सबसे पॉप्युलर रियलिटी शो बना दिया है। इसमें कंटेस्टेंट्स रकम जीतने सेज्यादा अमिताभ बच्चन से मिलने में खुशी जताते हैं । वहीं अमिताभ भी उन्हें पूरा मान - सम्मान देते है। बिग बी भारत की संस्कृति और धर्म- आस्था का भी सम्मान करते हैं। नवरात्रि पर प्रसारित होने वाले शो के लिए अमिताभ का गेटअप पूरी तरह से बदला नज़र आ रहा है। हाल ही में एक प्रोमो रिलीज़ किया गया था । इसमें अमिताभ बच्चन एथनिक लुक में नज़र आ रहे है। वहीं दर्शक दीर्घा में लोग माता के जयकारे लगाते दिखाए दे रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने दिखाया देसी लुक

नवरात्रि के दिनों में अमिताभ बच्चन एथनिक ड्रेस पहने नज़र आएंगे। इसमें पायजामा- कुर्ता, धोती -अचकन, साउथ इंडियन पहनावा नज़र आ रहा है। जैसे ही अमिताभ स्टूडियो केअंदर एंट्री करते है। लोग ताली भजाकर और जयमातादी के नारों से उनका स्वागत करते हैं।

 

View post on Instagram
 

 

 

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में जिस तरह से चीजों को एलोब्रेट करते हैं, वह काबिले तारीफ है।  वे कंटस्टेंट के लेवल पर आकर उससे बातें करते हैं। यही बात दर्सकों को कनेक्ट कर जाती है। 

ये भी पढ़ें- 

Bigg Boss 17: हर तरफ क्यों हो रहे मुनव्वर फारुखी के चर्चे, दिल-दिमाग-दम के बीच बंटा बिग बॉस का घर