सार
KBC 15.कौन बनेगा करोड़पति 15 में बीती रात जो प्रतिभागी आनंद राजू कुरापति पहुंचे थे, जिनके संघर्ष कहानी ने सभी को रुला दिया। वहीं, होस्ट अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ करते खुद को नहीं रोक पाए। बता दें कि आनंद रोल ओवर कंटेस्टेंट बने हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) के नए एपिसोड में दो प्रतियोगियों ने अपने ज्ञान की शक्ति दिखाई। रोलओवर कंटेस्टेंट डॉ. अभिषेक गर्ग 25 लाख रुपए घर ले जाने में सफल रहे और 50 लाख रुपए के सवाल का जवाब नहीं दे सके, जबकि नए प्रतिभागी आनंद राजू कुरापति ने खेल में अब तक 3,20,000 रुपए कमाए हैं। वहीं, आनंद ने जब अपने संघर्ष कहानी सुनाई तो हर किसी की आंखें भर आई। होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आनंद के हौसले को सलाम किया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
ऐसे आगे बढ़ा अमिताभ बच्चन का KBC 15
कौन बनेगा करोड़पति 15 का नया एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा दर्शकों और रोलओवर प्रतियोगी डॉ अभिषेक गर्ग का स्वागत करने के साथ शुरू होता है। वह अभिषेक को चिढ़ाते दिखे क्योंकि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह जल्द ही शादी कर ले लेकिन वह तैयार नहीं है। कुछ देर चैटिंग के बाद बिग बी गेम शुरू करते हैं और उनसे 3,20,000 रुपए का सवाल पूछते हैं। जवाब को लेकर आश्वस्त न होने पर अभिषेक लाइफलाइन डबल डिप की मदद लेते हैं। फिर गेम आगे बढ़ता है और अभिषेक आखिकार 25 लाख रुपए लेकर गेम छोड़ देते हैं। बिग बी फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलते हैं और महाराष्ट्र सोल्हापुर के आनंद राजू कुरापति गेम खेलने के लिए हॉट सीट पर बैठते हैं।
आनंद राजू कुरापति की संघर्ष की कहानी ने सबको रुला दिया
गेम के दौरान आनंद राजू कुरापति अपने संघर्ष सुनाते है, जिसे सुनकर हर किसी की आंखें भर जाती है। शो में आनंद के जीवन पर एक वीडियो दिखाया जाता है जो उनके जीवन और संघर्षों के बारे में बात करता है। आनंद बताते हैं कि उन्होंने कभी बचपन नहीं देखा क्योंकि उनके कंधों पर जिम्मेदारी आ गई थी। उन्होंने बताया कि 2012 में उनके पिता को पैरालिसिस अटैक आया और उसके बाद उनकी मां ने घर की जिम्मेदारी संभाली और वे आर्थिक रूप से उन पर निर्भर हो गए। उन्होंने अपनी मां की मदद करना भी शुरू कर दिया और स्कूल की ड्रेसेस सिलना शुरू की। सिलाई से मिलने वाले पैसे से अपनी पढ़ाई भी पूरी की। आनंद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और सिम्बायोसिस में पढ़ रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनकी मां बीड़ी फैक्ट्री में काम न करें। आनंद भारत की स्टेटिकल सर्विसेस एग्जाम में सफल होना चाहते हैं।
आनंद राजू कुरापति करते हैं रात में पढ़ाई, दिन में काम
आनंद राजू कुरापति ने आगे बताया कि वह रात में पढ़ाई करते थे और स्कूल ड्रेस सिलते थे। वह सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल जाते थे और उसके बाद वह काम करते थे। कभी-कभी काम का बोझ इतना अधिक होता था कि उन्हें पढ़ाई के लिए समय नहीं मिलता था। उन्होंने बताया कि वह 8 रुपए में एक पैंट सिलते थे और एक दिन में 20 से 25 पैंट बना लेते थे और हर महीने 8000 रुपए कमा लेते थे। बता दें कि आनंद ने गेम शो में 3.20 लाख रुपए जीत लिए है। वे रोल ओवर कंटेस्टेंट बने हैं।
ये भी पढ़ें...
Dream Girl 2 देखने लगा सितारों का मेला, सुहाना-नव्या-शनाया भी पहुंची
आयुष्मान खुराना की 10 बेहतरीन मूवीज, अगर इन्हें नहीं देखा तो क्या देखा
इन 10 हिंदी वेब सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार, आपकी फेवरेट कौन सी ?