Kaun Banega Crorepati 17: बिहार के मिथलेश कुमार के गेम क्विट करने के बाद कौन बनेगा करोड़पति 17 की हॉट सीट पर सांगली के दिहाड़ी मजबूर नाना वसंत माने को बैठने का मौका। उन्होंने शानदार गेम खेला और 12.50 लाख रुपए जीतने के बाद गेम क्विट कर लिया।
Kaun Banega Crorepati 17 Latest Episode Update: अमिताभ बच्चन का फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स पहुंच रहे हैं और अपने शानदार गेम से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। वहीं, बुधवार के एपिसोड की शुरुआत रोल ओवर कटेंस्टेंट बिहार के मिथलेश कुमार के साथ हुई। हालांकि, वे 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और गेम छोड़कर चले गए। इसके बाद हॉट सीट पर सांगली महाराष्ट्र के नाना वसंत माने को बैठने का मौका मिला। बता दें कि नाना दिहाड़ी मजबूर है और इस शो में आने के लिए काफी समय से तैयारी कर रहे थे।
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से शुरू हुआ केसीबी 17
केबीसी 17 का बुधवार का एपिसोड मिथलेश कुमार के क्विट करने के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से शुरू हुआ। इसमें 2 प्रतिभागी नाना वसंत माने और जिगना ने सबसे तेज जवाब दिए और फिर दोनों के बीच जल्दी 5 गेम खेला गया। इस खेल में नाना वसंत ने सबसे ज्यादा सवालों के जवाब दिए और उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। नाना इतने खुश हुए कि वे फूट-फूटकर रोने लगे। होस्ट बिग बी ने उन्हें संभाला और हॉट सीट पर बैठाया। नाना ने 50 हजार के सवाल का जवाब देते हुए गेम शुरू किया। उन्होंने गेम को बेहतरीन तरीके से खेला और 12 लाख 50 हजार जीते। फिर बिग बी ने उनसे 25 लाख रुपए के लिए सवाल किया। सवाल का जवाब उन्हें नहीं पता था और उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें... KBC 17: पता था 50 लाख के सवाल का जवाब, फिर भी बिहार के मिथलेश कुमार ने क्यों छोड़ा गेम?
केबीसी 17 में पहुंचे नाना वसंत माने हैं दिहाड़ी मजबूर
नाना वसंत माने ने केबीसी 17 की हॉट पर बैठकर अपनी पर्सनल लाइफ शेयर की, जिसे सुनकर जनता हैरान रह गई। उन्होंने बताया कि वे सांगली महाराष्ट्र से हैं और दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन चलाते हैं। वे शादीशुदा और एक बेटी के पिता हैं। उन्होंने बताया कि वे दिनभर काम करके बमुश्किल 500 रुपए कमा पाते हैं। कभी-कभी काम ना मिलने की वजह से उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ता है। वे अपनी बेटी के सभी सपनों को पूरा करना चाहते हैं ताकि वो बड़ी होकर कलेक्टर बन सके। उन्होंने अपनी जीत पर ये भी कहा कि जब वे यहां आए थे तो उनका बैंक बैलेंस जीरो था और अब उसमें इतनी रकम आ गई है वे अपने परिवार की सारी खुशियां दे सकते हैं।
