KBC 17 Latest Update: अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सोमवार का शो काफी दिलचस्प और मजेदार रहा है। हॉट सीट पर इंदौर के आदित्य जोशी को बैठने का मौका मिला, जिन्होंने 12वें सवाल पर गेम क्विट कर लिया।

Kaun Banega Crorepati 17 Latest Update: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में सोमवार का गेम नए कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ। खेल शुरू होने से पहले बिग बी ने ऑडियंस से बात की। फिर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला। इसमें इंदौर के 19 साल के आदित्य जोशी ने बाजी मारी और उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। आदित्य गेम खेलने एकदम बनठन कर यानी सूट-बूट टाई पहनकर आए थे। गेम खेलने से पहले उन्होंने होस्ट से परमिशन ली कि वे अपने पेरेंट्स से आशीर्वाद लेना चाहते हैं।

अमिताभ बच्चन ने खेला आदित्य जोशी के साथ केबीसी 17

गेम शुरू होने से पहले आदित्य जोशी ने होस्ट अमिताभ बच्चन को बताया कि वे अपने आउटफिट्स उनसे इंस्पायर्ड होकर तैयार करवाते हैं। ये सुनकर बिग बी चौंक गए। जब बिग बी ने आदित्य के कपड़ों की तारीफ की तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि वे पहले ऐसे शख्स है, जिनसे उन्हें कॉम्प्लिमेंट मिला है। इतना ही नहीं आदित्य की डिग्रियां, पढ़ाई और नॉलेज जानकर भी बिग बी काफी इम्प्रेस हुए। बिग बी ने आदित्य के साथ गेम शुरू किया और उन्होंने 8वें सवाल तक पूरे कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दिया, बिना लाइफ लाइन यूज किए। आदित्य ने 9वें सवाल पर पहली लाइफ लाइन यूज की। सवाल था- सर्वाधिक मैच खेलने वाली किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी ने 2025 में संन्यास लिया? ऑप्शन्स थे- A वंदना कटारिया, B उदिता दुहान, C सविता पुनिया, D रानी रामपाल। उन्होंने ऑडियंस पोल यूज किया और ऑप्शन ए चुना। उन्होंने 10वें सवाल का सही जवाब देकर दूसरा पड़ाव आसानी से पार किया। इसके बाद उन्होंने सुपर संदूक खेला और 9 सवालों के जवाब देकर अपनी ऑडियंस पोल लाइफ लाइन जीवित कर ली।

ये भी पढ़ें... September में OTT नेटफ्लिक्स पर धमाका, देखें 7 हॉरर-थ्रिलर-रोमांस से भरी फिल्में-वेब सीरीज

केबीसी 17 में क्या था 11वां सवाल

अमिताभ बच्चन ने आदित्य जोशी के सामने 7.50 लाख रुपए का 11वां सवाल रखा। सवाल था- भारत के किस मंदिर को यूरोपीय नाविकों ने ब्लैक पगोडा कहा था? ऑप्शन थे- A सोमनाथ मंदिर, B कोणार्क सूर्य मंदिर, C महाबलीपुरम शोर मंदिर, D रामनाथस्वामी मंदिर। आदित्य काफी कन्फ्यूज हुए और उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन यूज की। फिर उन्होंने ऑडियंस पोल भी यूज किया और जवाब दिया B कोणार्क सूर्य मंदिर। इसके बाद बिग बी ने उनसे 12वां सवाल पूछा, जो था- 2025 में यूरोपीय संघ की परिषद ने किस देश को यूरो को अपनी मुद्रा के रूप में अपनाने वाले 21वां सदस्य बनने की स्वीकृति दी? ऑप्शन थे- A रोमानिया, B जॉर्जिया, C सर्बिया, D बुल्गारिया। उन्होंने खूब विचार करने के बाद गेम क्विट करने का फैसला लिया। इस सवाल का जवाब था- D बुल्गारिया। उन्होंने कहा कि जो भी रकम उन्होंने जीती है, वो उनके लिए बहुत मायने रखती हैं। इससे वे अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

भारत को रिप्रेजेंट करना चाहते हैं आदित्य जोशी

केबीसी 17 में अमिताभ बच्चन ने जब आदित्य जोशी से पूछा कि वो क्या बनना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वे डिप्लोमैट बनना चाहते हैं और दुनिया में भारत को रिप्रेजेंट करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वे शशि थरूर से बहुत ज्यादा इन्सपायर्ड हैं। उनके लुक, स्टाइल और बातचीत का तरीका का उन्हें इन्प्रेस करता है। आदित्य ने बताया कि उन्हें चैलेंज लेना बहुत है। उन्होंने बीए ऑनर्स और बीए इन जर्नलिज्म किया है। इसके अलावा उनके पास कई छोटी-छोटी डिप्लोमा डिग्रियां भी हैं। वे डबल पीएचडी करना चाहते हैं।