KBC 17 में जल्द ही भारतीय वुमन आइस हॉकी टीम नजर आएगी। अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर टीम संग फोटो शेयर कर एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उनकी उपलब्धि को सराहा। यह एपिसोड दर्शकों के लिए गर्व और प्रेरणा से भरपूर होगा।

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वें सीजन में हर दिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। वहीं हाल ही में अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया कि अब शो के अपकमिंग एपिसोड में वुमन आइस हॉकी टीम नजर आने वाली है। उन्होंने सेट की अनसीन फोटो शेयर कर इन लोगों से मिलना उनके लिए सम्मान और गर्व से भरा पल था। उन्होंने एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के उनके अविश्वसनीय सफर की सराहना की।

अमिताभ बच्चन ने कही यह बात

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में पूरी हॉकी टीम के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'सम्मान और कितना बड़ा सौभाग्य। क्या आप में से किसी को पता था कि भारत की एक महिला आइस हॉकी टीम थी और हाल ही में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। केबीसी पर पूरी टीम के साथ होना, उनके सफर और उनके द्वारा झेली गई कठिनाइयों के बारे में जानना कितना आश्चर्यजनक और सम्माननीय पल था। लेकिन किसी महिला को कभी ना मत कहना, वे आपको गलत साबित कर देंगी। किसी ने इस टीम पर विश्वास नहीं किया था, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने यह साबित कर दिया। यह सब जल्द ही शो में प्रसारित होगा।' बिग बी के इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

ये भी पढ़ें..

War 2 Day 7 Collection: ऋतिक रोशन की फिल्म के 8 दिन में 200 करोड़ पक्के! अब तक की इतनी कमाई

KBC 17 कहां देख सकते हैं?

भारतीय टीम ने अल ऐन में आयोजित IIHF एशिया कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यूएई में, जहां उन्होंने तीसरे स्थान के प्लेऑफ में थाईलैंड को 3-1 से हराया था। उनकी यह जीत महिला खिलाड़ियों को सम्मान और प्रेरणा का संदेश देती हैं। ऐसे में अब देखना खास होगा कि इस शो में जब महिला खिलाड़ी आएंगी, तो शो में क्या खास होगा। अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' को आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं। वहीं आप इसका लुफ्त सोनी लिव और ओटीटी प्ले प्रीमियम पर भी उठा सकते हैं।