सार
कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीज़न चल रहा है। 12 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड के साथ इसका प्रसारण शुरू हुआ। इस सीज़न में भी बिग बी अमिताभ बच्चन होस्ट के रूप में वापस आए हैं। लेकिन पिछले 15 सीज़न में ऐसा कभी नहीं हुआ, शायद आगे भी ऐसा होना नामुमकिन है, ऐसा एक वाकया 16वें सीज़न में देखने को मिला। दर्शकों ने तालियों की बरसात कर दी, तो खुद अमिताभ बच्चन भावुक होकर बोले कि ये उनके जीवन में पहली बार हुआ है। दरअसल, करोड़ जीतने का मौका होने के बावजूद एक प्रतियोगी ने शो बीच में ही छोड़ दिया। उनकी वजह जानकर दर्शक भी भावुक हो गए।
उनका नाम नीरज सक्सेना है। वो पश्चिम बंगाल के एक विश्वविद्यालय में उपकुलपति हैं। उन्होंने सभी सवालों के जवाब बिना किसी लाइफलाइन के आसानी से दिए। 3.20 लाख रुपये उन्होंने बड़ी आसानी से जीत लिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने डॉ. अब्दुल कलाम के साथ भी काम किया है। साथ ही, कलाम के जीवन से प्रेरित होकर उन्होंने बताया कि कैसे कलाम की तरह वो भी निस्वार्थ भाव से दूसरों के लिए जीना चाहते हैं।
3.20 लाख रुपये जीतने के बाद नीरज ने एक रिक्वेस्ट की। अमिताभ ने पूछा तो उन्होंने कहा कि वो यहीं शो छोड़ना चाहते हैं। उनके पास अभी भी लाइफलाइन बाकी थीं। करोड़ जीतने का मौका था। शो छोड़ने की बात सुनकर अमिताभ समेत सभी हैरान रह गए। आखिर में उन्होंने जो वजह बताई, उसने सबको भावुक कर दिया। उन्होंने कहा, "मुझसे बहुत छोटे प्रतियोगी यहां बैठे हैं। अगर मैं यहां ज्यादा देर तक बैठा रहा तो उन्हें मौका नहीं मिलेगा। 3.20 लाख रुपये जीतकर मैं संतुष्ट हूं। इतना काफी है। दूसरों को भी मौका मिलना चाहिए।"
ये सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों की बरसात कर दी। अमिताभ ने कहा, "कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में मैंने ऐसा व्यक्ति आजतक नहीं देखा। पैसे जीतने का मौका होने के बावजूद दूसरों के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले व्यक्ति के बारे में क्या कहूं, समझ नहीं आ रहा।" नीरज के इस फैसले से एक अनाथ लड़की को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। लड़की ने बताया कि कैसे लड़की होने की वजह से उसके माता-पिता उसे छोड़ गए और वो अनाथ आश्रम में पली-बढ़ी। नीरज को धन्यवाद देते हुए उसने कहा कि उनकी वजह से उसे ये मौका मिला। ये सुनकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं।