Kaun Banega Crorepati Junior के 16 अक्टूबर एपिसोड में नागपुर की स्त्रोहा ने गीता के श्लोकों से अमिताभ बच्चन को प्रभावित किया वे ₹25 लाख जीतकर गईं। बाद में महाराष्ट्र के हर्षिल शर्मा ने एबेकस से टेबल से बिग बी को चौंका दिया।
Kaun Banega Crorepati Junior: कौन बनेगा करोड़पति 17 का 16 अक्टूबर का एपिसोड बेहद खास रहा। नागपुर से हैं 12 साल की सातवीं कक्षा की छात्रा स्त्रोहा..ने अपने जवाबो से अमिताभ बच्चन को प्रभावित कर दिया। स्त्रोहा का संस्कृत ज्ञान से अमिताभ भी सरप्राइज रह गए।
स्त्रोहा ने बताया कि उन्हें गीता के सभी श्लोक याद है। लॉक डाउन के समय उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए इन श्लोकों को याद कर लिया था। इसके बाद से वे लगातार गीता का अध्ययन कर रहे हैं। पूरे घर में उनके श्लोक गूंजते रहते हैं। इसके बाद अमिताभ ने डिनर के समय बोले जाने वाला श्लोक बोला..अमिताभ से हाथ जोड़ने के लिए कहा। बिग बी ने सहजता से बच्ची की बात का मान रखते हुए हाथ जोड़ लिए। वहीं श्लोक पूरा हो्ने के बाद दर्शकों ने जोरदार क्लैपिंग से स्त्रोहा का वेलकम किया ।
ये भी पढ़ें-
Salman को Karan Johar ने क्यों किया स्पेशल पोस्ट से बाहर, नेटीजन्स ने बताया अहसानफरामोश
स्त्रोता को हर काम में लग जाता है एक्सट्रा टाइम
स्त्रोता ने अपनी कमियों के बारे में बताया कि उन्हें अपने काम को करने में बहुत टाइम लगता है। स्त्रोका ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि लड़कियों को नहाने में, मेकअप रने में ज्यादा टाइम लगता है। खाना भी धीरे- धीरे चबाकर खाती हूं तो इसमें टाइम लगता है। इसके बाद उन्होंने अचानक बिग बी से सवाल किया- अमिताभ बच्चन का खाने का क्या रुटीन है। जिस पर अमित जी ने बताया कि घर पहुंचते - पहुंचते रात के 12 बज जाते हैं..रात में जो मिल जाता है वो खा लेते हैं । इसके बाद स्त्रोता ने कृष्ण की स्तुति में श्लोक सुनाया..अमिचाभ ने उनकी बहुच तारीफ की ..हाथ जोड़कर पूरे श्लोक सुने। पच्चीस लाख लाख पॉइंट जीते..दर्शकों ने खड़े होकर स्त्रोता को विदाई दी।
मैथ्स में एक्सपर्ट कंटेस्टेंट पहुंचा हॉट सीट पर
हर्षिल शर्मा हॉट सीट पर पहुंचे । पेरेंटस ने बताया कि वे महाराष्ट्र से डोंगवली से आए हैं। उनका बेटा बहुत सेंसटिव और केयरिंग है। हर्षिल ने पहला पड़ाव बिना किसी लाइफ लाइन के पास किया। मेथमेटिक्स में बहुत शानदार है। जब बिग बी ने उनका टेस्ट लेना सोचा और 83 का टेबल पूछा तो कंटस्टेंट ने 2 सेकंड में पूरी टेबल सुना दी।
ये भी पढ़ें-
ज़हीर ने Sonakshi Sinha के पेट पर रखा हाथ, फैंस की बधाइयों पर 'अकीरा' ने किया रिएक्ट
अमिताभ बच्चन ने पूछे कई बेहद टफ सवाल
इसके बाद अमिताभ बेहद कठिन सवालों का कैलकुलेशन पूछा, तो सभी सवालों के एकदम सटीक जवाब दिया । फिर अमिताभ ने अपनी स्टोरी बताई ..जिसमें उन्होंने बताया कि बाबू जी उन्हें बचपन में सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए लेकर जाते थे। उससे बहुत डर लगता है। क्योंकि वो बीच में पहाड़ा सुनाने को कहते थे हमसे तो आता ही नहीं था। 2 का पहाड़ा बड़ी मुश्किल से बोल पाते थे। लेकिन जब रोज खोपड़ी पर चपाट पड़ती थी। इसके बाद मर-मरकर 5 तक या 10 तक की टेबल याद कर ली थी। लेकिन आप तो 100 तक की किसी भी अंक की टेबल बोल सकते हैं। इसे कैसे याद कियाा तो हर्षिल ने बताया की उसने अबेकस की ट्रेनिंग ली है। इसका विजुअल बनाकर वो तेजी से मल्टीप्लाई कर लेते हैं।
