- Home
- Entertainment
- TV
- OTT पर इस साल सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 फ़िल्में, No. 1 बनने से बस इतनी दूर अक्षय कुमार की 'केसरी 2'
OTT पर इस साल सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 फ़िल्में, No. 1 बनने से बस इतनी दूर अक्षय कुमार की 'केसरी 2'
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होते 4 हफ्ते का वक्त बीत गया है और अभी भी यह दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल है। यह 2025 में OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनने से बस 0.1 मिलियन व्यूज से पीछे है। पढ़ें रिपोर्ट

केसरी चैप्टर 2 को अब तक कितने व्यू मिले?
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी 'केसरी चैप्टर 2' की स्ट्रीमिंग 13 जून 2025 को जियो हॉटस्टार पर शुरू हुई थी। चार हफ्ते में इस फिल्म के व्यू कुछ इस प्रकार रहे:-
- पहला हफ्ता : 5.7 मिलियन
- दूसरा हफ्ता : 5.8 मिलियन
- तीसरा हफ्ता : 3.6 मिलियन
- चौथा हफ्ता : 3 मिलियन
- अब तक मिले कुल व्यू : 18.1 मिलियन
चौथे हफ्ते में OTT पर दूसरी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2'
30 जुलाई से 6 जून के बीच 'केसरी चैप्टर 2' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दूसरी सबसे ज्यादा देखी फिल्म रही। इसे इस पीरियड में 3 मिलियन व्यू मिले। नं. 1 पर नेटफ्लिक्स पर मौजूद अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' है। 30 जून से 6 जुलाई के बीच इस फिल्म को 5.5 मिलियन व्यू मिले हैं।
OTT पर अब तक 2025 की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म?
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर 'ज्वेल थीफ : द हाइस्ट बिगिन्स' अभी तक इस साल OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म को कुल 18.2 मिलियन व्यू मिले हैं। यानी केसरी चैप्टर 2 इस फिल्म ने महज 0.1 मिलियन व्यू से ही पीछे है।
OTT पर तीसरी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म कौन-सी है?
2025 में OTT पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म 'टूरिस्ट' फैमिली है। तमिल भाषा की इस फिल्म को अब तक 13.1 मिलियन व्यू मिले हैं। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर है।
2025 में OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई टॉप 5 फिल्मों में बाकी दो कौन?
यामी गौतम और प्रतीक गांधी स्टारर 'धूम धाम' इस साल OTT पर अब तक सबसे ज्यादा देखी गई चौथी फिल्म है तो वहीं पांचवें पायदान पर अजीत कुमार स्टारर तमिल फिल्म 'गुड बैड अग्ली' है। दोनों फिल्मों को क्रमशः 12.4 मिलियन और 9.6 मिलियन व्यू मिले। दोनों फ़िल्में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं।