सार

Khatron Ke Khiladi 13 Grand Finale: रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी खतरों के खिलाड़ी 13 का ग्रैंड फिनाले शनिवार को हुआ। इस सीजन के विनर रैपर डिनो जेम्स बने। वहीं, सेकंड रनरअप अरिजीत तनेजा रहे। फाइनल में डिनो ने अर्जित तनेजा-ऐश्वर्या शर्मा को पछाड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का एडवेंचर बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) का फिनाले शनिवार को हुआ। खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन के टॉप 3 प्रतिभागियों में से रैपर डिनो जेम्स (Dino James) विनर रहे। डिनो जेम्स ने फाइनल मुकाबले में अरिजीत तनेजा (Arjit Taneja) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) को कड़ी टक्कर दी और विनर ट्रॉफी अपने नाम की। बता दें कि डिनो जेम्स अपने साथ खतरों के खिलाड़ी 13 की विनिंग ट्रॉफी, लग्जरी कार और 20 लाख रुपए ले गए। फिनाले स्टंट से पहले रोहित शेट्टी ने नायरा के साथ एक मजेदार गेम खेला। इसके बाद में उन्होंने विभिन्न कैटेगिरी के सभी नॉमिनेट प्रतियोगियों में से विजेताओं को पुरस्कार दिया।

खतरों के खिलाड़ी 13 में इनके बीच हुई मुकाबला

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 के ग्रैंड फिनाले में डिनो जेम्स, अरिजीत तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा के बीच मुकाबला हुआ। पहला स्टंट अरिजीत तनेजा ने किया और उन्होंने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया। अगला स्टंट ऐश्वर्या शर्मा ने किया लेकिन वह दिए गए स्टंट को पूरा नहीं कर सकीं। तीसरे फाइनलिस्ट डिनो जेम्स ने स्टंट शुरू किया और उन्होंने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया। टास्क के फिनाले स्टंट में प्रतियोगी को डायनामाइट फायर करना था और विस्फोट होने से पहले प्रतियोगी को डायनामाइट को खींचना था। इसमें ट्विस्ट यह था कि इस पूरे स्टंट के दौरान कोई सुरक्षा कवच नहीं था। इस स्टंट को कर डिनो जेम्स विनर घोषित किए गए। बता दें कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का निर्माण एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा किया गया था। शो का प्रीमियर 15 जुलाई 2023 को हुआ था। शो को केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका में शूट किया गया। इस सीजन में अरिजीत तनेजा, डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा भट्ट, रश्मीत कौर, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, नायरा बनर्जी, साउंडस मौफाकिर, शीजान खान, डेजी शाह, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, रोहित रॉय, रूही चतुर्वेदी प्रतिभागी थे।

डिनो जेम्स ने जाहिर की खुशी

खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर डिनो जेम्स अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कहा- खतरों के खिलाड़ी 13 मेरी लाइफ में एक आशीर्वाद के रूप में आया और मैं इस शो में शानदार वक्त बिताने के लिए आभारी हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझमें इतनी क्षमता है। इस शो में मेरी जो दोस्ती हुई वह पूरी तरह से अप्रत्याशित है। मैं अपनी जीत को फैन्स को समर्पित करता हूं, जिन्होंने बहुत सहयोग किया है।

ये भी पढ़ें..

BIGG BOSS 17: सलमान खान के शो से जुड़ी 8 बातें, जो शायद नहीं जानता कोई

सलमान खान की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, BO पर मचाया तांडव, खूब छापे नोट