पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' के रिलीज होने के बाद से फैंस इसका ट्विटर (एक्स) रिव्यू शेयर कर रहे हैं। वहीं फैंस का कहना है कि यह फिल्म सुपहिट है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में उनके जीवन और राजनीतिक करियर और उनके देश की सेवा के बारे में दिखाया गया है। अब इस फिल्म को देखने के बाद लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब जिन लोगों ने फिल्म देख ली है वो ट्विटर (एक्स) के जरिए अपना रिव्यू शेयर कर रहे है और इसे सुपरहिट कह रहे हैं।

ऐसे में आइए देखते हैं फिल्म का ट्विटर रिव्यू..

जहां एक यूजर ने लिखा, 'मैंने स्पेशल स्क्रीनिंग पर मैं अटल हूं फिल्म देखी, पंकज त्रिपाठी ने अटल में वाजपेयी जी की भावना को दर्शाता है, वो मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, जो कोई भी आधुनिक भारत को समझना चाहता है, उसे जरूर देखना चाहिए।

Scroll to load tweet…

दूसरे ने लिखा, ‘मैं अटल हूं उनके लिए है जो सच जानने का साहस रखते हैं, उनके लिए जो सच कहने का साहस रखते हैं।’

Scroll to load tweet…

वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘एक आदमी, एक मिशन, एक कहानी, एक लीजेंड। मैं अटल हूं एक कवि और एक चतुर राजनेता की रचनात्मक प्रतिभा का मनोरंजक सिनेमा है।’

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

और पढ़ें..

TBMAUJ Trailer: शाहिद कपूर, कृति सेनन की फिल्म का धांसू ट्रेलर, ज़बरदस्त ट्विस्ट ने किया सरप्राइज़