स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से वापसी कर रही हैं। 29 जुलाई से शुरू हो रहे शो का प्रोमो 'अनुपमा' के साथ दिखाया गया। 150 एपिसोड वाला यह शो स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर 10:30 बजे आएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से स्मृति ईरानी छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 29 जुलाई से शो ऑन एयर होने वाला है। ऐसे में शो के प्रीमियर से पहले मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनुपमा, तुलसी को वीडियो कॉल करती है। ऐसे में इस वीडियो को देखकर उन लोगों की बोलती बंद हो गई है, जो कह रहे थे कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के आने से 'अनुपमा' की टीआरपी कम हो जाएगी।
क्या है प्रोमो वीडियो में खास?
प्रोमो में अनुपमा, तुलसी को वीडियो कॉल करती हैं और कहती हैं, 'जय श्री कृष्णा, तुलसी बेन। 3-4 दिनों से सोच रही थी कि आपको फोन करूं, वो क्या है ना सभी लोग अंदाजे पे अंदाजा लगा रहे हैं कि आप वापस आएंगी या वापस नहीं आएंगी, पर आप तो आ गई हैं।' इसके जवाब में स्मृति कहती हैं, 'वापस कैसे ना आती, अपनों के बीच, अपने परिवार के बीच।' इसके बाद अनुपमा परिवार में तुलसी का स्वागत करती है। इस पर स्मृति कहती हैं कि अब वो रोज मिलेंगी, जिस पर अनुपमा सहमत होते हुए कहती है कि वो रात 10 बजे टीवी पर आएगी और तुलसी 10:30 बजे वहां आएगी। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तुलसी के कमबैक का ब्रेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।
ये भी पढ़ें..
थिएटर के बाद अब यहां देखने मिलेगी Sitaare Zameen Par, आमिर खान ने घोषणा कर रखी बड़ी शर्त
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आएंगे कितने एपिसोड
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक ऐतिहासिक टीवी शो था जो 2000 से 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था। बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर द्वारा निर्मित, यह शो विरानी परिवार और उनकी बहू तुलसी पर केंद्रित था, जिसका किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था। वहीं इसके रीबूट सीजन की बात करें, तो यह शो करीब 150 एपिसोड का होगा। शो के मेकर्स का कहना है कि इस शो के लिए हमारे प्यार ने इससे जुड़े सभी लोगों को एक साथ लाया और सिर्फ 150 एपिसोड पूरे करके ये शो 2000 एपिसोड तक पहुंचेगा। ये शो इसका हकदार है। बता दें कि शो में स्मृति के साथ अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कोमोलिका गुहा,शगुन शर्मा, रोहित सुचांती, अमन गांधी, अंकित भाटिया, तनीषा मेहता लीड रोल में नजर आएंगे। यह शो स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर 10.30 बजे प्रसारित होगा।
