सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की दुनिया से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य ( Kundali Bhagya) में प्रीता का रोल प्ले करने वाली श्रद्धा आर्य (Shraddha Arya) मां बन गई है। बता दें कि श्रद्धा ने जुड़वा बच्चों एक बेटा-एक बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने बच्चों की पहली झलक भी दिखाई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने जुड़वा बच्चों को गोद में लिए नजर आ रही और उनके पीछे लगे ढेरों बैलून्स पर बेबी ब्वॉय और बेबी गर्ल लिखा है। पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन लिखा- खुशियों की दो बंडल ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है। हमारा दिल खुशियों से दोगुना भरा गया है।आपको बता दें कि श्रद्धा ने 2021 में इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल (Rahul Nagal) से शादी की थी। श्रद्धा पति के साथ दिल्ली में रहती हैं।
श्रद्धा आर्य को मिल रही बधाईयां
जुड़वा बच्चों की मां बनने पर श्रद्धा आर्य को टीवी सेलेब्स के साथ फैन्स भी बधाई दे रहे हैं। संजय गगनानी ने लिखा- बहुत-बहुत बधाई हो। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार। कृष्णा मुखर्जी ने लिखा- हे भगवान! ढेर सारी शुभकामनाएं। पूजा बनर्जी ने लिखा- ओह माय सो सो क्यूट..नए पेरेंट्स को बधाई..दोनों एंजल्स को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। धीरज धूपर ने लिखा- ढेर सारी शुभकानमाएं। सुप्रिया शुक्ला ने लिखा- वाह वाह..श्रद्धा डबल डबल खुशियां, तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। श्रृति झा, पूनम प्रीत, मुग्धा चापेकर, अंजुम फकीह ने भी श्रद्धा को बधाई दी। इसी तरह फैन्स ने भी श्रद्धा को बधाई दी। आपको बता दें कि श्रद्धा ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।
श्रद्धा आर्य का करियर
श्रद्धा आर्य ने 2006 में नयनतारा के साथ एसजे सूर्या की तमिल फिल्म कलवानिन कधली से डेब्यू किया था। फिल्म में वे लीड रोल में थी। हिंदी फिल्म निशब्द और वैभव रेड्डी के साथ तेलुगु फिल्म गोडावा में भी वे नजर आईं। वे लाइफ ओके के धारावाहिक मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी और ड्रीम गर्ल में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। जी टीवी के सीरियल कुंडली भाग्य में डॉ.प्रीता अरोड़ा के रोल ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया। उन्हें फैन्स श्रद्धा से ज्यादा प्रीता के नाम से पहचानते हैं। 2019 में उन्होंने आलम मक्कड़ के साथ नच बलिए 9 में भी भाग लिया था। आपका बता दें कि 2015 में श्रद्धा की सगाई एनआरआई जयंत राठी से हुई थी, लेकिन किसी वजह से ये टूट गई। फिर 2021 में उन्होंने इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की।
ये भी पढ़ें…
Princess की तरह लाइफ जीती हैं रश्मिका मंदाना, जानें कितनी है नेट वर्थ
2024 की 10 महंगी मूवी, एक की कमाई बजट से दोगुना, 3 लागत ना निकाल पाईं