Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Twist: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में दिखाया जा रहा है कि तुलसी-मिहिर बच्चों की समस्याएं सुलझा रहे हैं। वहीं परी का बॉयफ्रेंड रिश्ता तोड़ देता है। दूसरी तरफ अंगद का दोस्त सबको यह सच बताने का फैसला करता है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi reboot: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' जब से शुरु हुआ है, तब से इसमें खूब ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि तुलसी और मिहिर अपने बच्चों की मुश्किलें दूर करने की पूरी कोशिश करते हैं। जहां वो परी की उसके बॉयफ्रेंड से शादी कराने के लिए मान जाते हैं। वहीं वो अंगद को जेल से बाहर निकालने के लिए भी एड़ी चोटी का दम लगा देते हैं।

क्या होगा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में खास?

अब शो में दिखाया जाएगा कि शांति निकेतन में, सभी लोग परी के बॉयफ्रेंड और उसके परिवार से मिलने की तैयारी करते हैं। इस मौके पर तुलसी अपने हाथ से खाना बनाती है। वहीं गायत्री, तुलसी और बाकी लोगों पर अंगद की हालत को अनदेखा करने का ताना मारती है। इसी बीच, तुलसी उस महिला से मिलने जाती है, जिसने उसे फोन करके दावा किया था कि अंगद निर्दोष है। साथ ही उसने बताया था कि दुर्घटना वाली रात कार अंगद नहीं बल्कि कोई और चला रहा था। दूसरी तरफ वृंदा के घर पर, उसकी मां पैसे पाकर खुशी से नाचती है, क्योंकि उसके बेटे को अंगद के मामले में सीसीटीवी फुटेज छिपाने के लिए घूस मिलती है। ऐसे में वृंदा अपनी मां को खरी खोटी सुनाती है और पैसे लेकर जश्न मनाने के बजाए उसे सच-सच बताने के लिए कहती है। यह सुनने के बाद उसकी मां उसे थप्पड़ मारती है और चुप रहने के लिए कहती है।

ये भी पढ़ें..

120 Bahadur Teaser: फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह बन मचाया तहलका, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आएंगे ये 3 ट्विस्ट

वहीं तुलसी चॉल का पता लगाती है और उस महिला से मिलने जाती है, जिसने उसे कॉल किया था। हालांकि, उसे कोई नहीं मिलता। इसके बाद तुलसी, वृंदा से टकरा जाती है और उसकी आवाज पहचान लेती है। फिर वो पूछती है कि क्या तुमने ही मुझे बुलाया था। इस दौरान कहानी में पहला ट्विस्ट तब आता है, जब वृंदा उसकी मदद करने से इनकार कर देती है। इसके बाद तुलसी भावुक होकर घर जाती है। वहीं कहानी में दूसरा ट्विस्ट तब आता है, जब परी का बॉयफ्रेंड आखिरी समय में शादी कैंसिल कर देता है। वो परी को मैसेज करके कहता है कि वो विवादों से घिरे परिवार में शादी नहीं करना चाहता। यह सुनकर परी का बुरा हाल हो जाता है। इसके बाद वो यह मैसेज मिहिर और तुलसी को दिखाती है। ऐसे में वो कहते हैं कि अगर कोई लड़का मुश्किल समय में परी का साथ नहीं दे सकता, तो वो उसका जीवनसाथी बनने के लायक ही नहीं है। इसके बाद कहानी में तीसरा ट्विस्ट कब आता है, जब अंगद का दोस्त कैमरे के सामने कहता है कि अंगद ने उसे बचाने के लिए पहले झूठ बोला था। वहीं तुलसी भी वृंदा से आगे आकर सबको सच बताने का अनुरोध करती है। ऐसे में देखना खास होगा कि अंगद जेल से कैसे बाहर आएगा।