- Home
- Entertainment
- TV
- कौन है Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की ये एक्ट्रेस जो लगा रही काम की गुहार, बोली- जो मिलेगा करूंगी
कौन है Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की ये एक्ट्रेस जो लगा रही काम की गुहार, बोली- जो मिलेगा करूंगी
टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर को काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर काम मांगते हुए एक वीडियो शेयर किया और लोगों से मदद की अपील की। ऐसे में अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर ने कई शोज में विलेन बनकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। हालांकि, अब उन्हें काम नहीं मिल रहा है। इस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों ने काम की गुहार लगाई है।
अंचित कौर ने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रही हैं, 'हैलो सभी को, मुझे उम्मीद है कि आप सब अच्छे होंगे। ये एक वीडियो नहीं बल्कि दिल से निकला नोट है। मै एक एक्ट्रेस तो हूं ही साथ ही एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हूं, जिसके पास कई सालों का एक्सपीरियंस है।'
अंचित कौर आगे कहती हैं, 'मैं देश के साथ ही विदेश में भी अच्छे काम की तलाश कर रही हूं। चाहे वो फिल्म, शार्ट डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज या फिर सोशल मीडिया का कोलैबोरेशन हो, मैं सब कुछ करने के लिए तैयार हूं। अगर आप या कोई और जिसे आप जानते हैं, जो कास्टिंग कर रहा है तो प्लीज मुझे जरूर बताइए। मैं अपनी मैनेजर और सोशल मीडिया मैनेजर की डिटेल शेयर कर रही हूं। बस इतना ही आपके सपोर्ट का बहुत-बहुत धन्यवाद।'
अंचित ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'एक एक्टर की लाइफ में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं और आगे जो भी होगा उसके लिए मैं तैयार हूं, अगर मेरा काम आपकी सोच से मेल खाता है, तो मैं कोलैबोरेट करना पसंद करूंगी।'
ऐसे में अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग हैरान हैं कि इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस को ऐसे काम क्यों मांगना पड़ रहा है। वहीं कुछ लोग उन्हें जमकर सपोर्ट भी कर रहे हैं।
आपको बता दें अचिंत कौर फिल्म 'हॉन्टेड 3डी', 'हीरोइन', '2 स्टेट्स' और 'कलंक' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं अचिंत टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'जमाई राजा', आदि शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अंचित कौर को आखिरी बार वेब-सीरीज़ 'जमाई 2.0' में देखा गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

