सार
स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने मंगलवार, 9 अप्रैल को हीरामंडी: द डायमंड बाजार के ट्रेलर को अन्वील किया है । इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने तवायफ का किरदार अदा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Heeramandi: The Diamond Bazaar Trailer Releaseer : संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) की बहुचर्चित मूवी हीरामंडी- द डायमंड बाजार ( Heeramandi: The Diamond Bazaar ) का धांसू ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। नेटफ्लिक्स ( Netflix) के लिए संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित, हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने लीड रोल निभाया हैं।
हीरामंडी में दिखे भव्य सेट
Netflix India के यूट्यूब चैनल पर रिलीज Heeramandi Trailer वायरल हो गया है। अपलोड होने के एक घंटे के अंदर इसे 1.60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हीरामंडी के ट्रेलर ने दर्शकों को सरप्राइज़ कर दिया है। दरअसल ये तवायफों से ज्यादा हिंदुस्तान की आज़ादी की कहानी बताती है। इसमें अंग्रेजों के खिलाफ तवायफों की बगावत भी देखने को मिलती है। ट्रेलर का हर सीन संजय लीला भंसाली की स्टाइल और भव्यता को दिखाता है।
Heeramandi: The Diamond Bazaar का देखें Trailer--
नेटफ्लिक्स मूवी के लिए दर्शकों की बढ़ी बेचैनी
हीरामंडी मेकर ने इसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। इसमें गुलाम भारत में तवायफों की कम्युनिटी का आज़ादी के लिए संघर्ष दिखाया गया है। इसकी कहानी को बेहतरीन तरीके से गुंथा गयाहै। वही शानदार और धांसू डायलॉग ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ।
फिल्म मेकर ने पहले भी दिखाई हीरामंडी की झलक-
बड़े सेट और महंगे कॉस्ट्यूम
हीरामंडी में संजय लीला भंसाली के पिक्चराइजेशन की तमाम खूबियां मौजूद हैं। इसमें बेहद भव्य और आलीशान सेट्स और लाखों के कॉस्ट्यूम्स, बड़ी स्टारकास्ट और मल्टी कैमरों से शूटिंग की गई है। ट्रेलर में ज़बरदस्त इफेक्ट देखने को भी मिले हैं।
हीरामंडी का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है। ज्यादातर लोगों ने संजय लीला भंसाली को बधाइयां दी है। ट्रेलर रिलीज़ के बाद दर्शकों को इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है।
ये भी पढ़ें-
Love Sex Aur Dhokha 2 की रिलीज के बाद एकता कपूर हो जाएंगी अंडरग्राउंड, अभी से सता रहा डर