OTT पर इस शुक्रवार एक साथ आ रहीं ये 13 फ़िल्में-वेब सीरीज, धमाकेदार होगा वीकेंड
OTT Releases This Friday: OTT के दर्शकों के लिए यह वीकेंड बेहद शानदार बनने जा रहा है। क्योंकि एक-दो नहीं, बल्कि एक साथ 13 फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। तो जानिए कौन-सी फिल्म या सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर आ रही.…

1. महारानी सीजन 4 (वेब सीरीज)
कहां देखें : सोनी लिव
स्टार कास्ट : हुमा कुरैशी, विपिन शर्मा, श्वेता बसु प्रसाद और अमित सियाल
जॉनर : पॉलिटिकल ड्रामा
क्या होगी कहानी : बिहार की मुख्यमंत्री बनने के बाद अब रानी भारती की नज़र केंद्र की सत्ता पर है। क्या रानी प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा कर पाएगी? 7 नवम्बर से सोनी लिव पर आप इसे देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें : November First Friday Release: नवम्बर के पहले शुक्रवार एक साथ रिलीज होंगी ये 32 फ़िल्में
2.बारामुला (फिल्म)
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
स्टार कास्ट : मानव कौल, भाषा सुम्बिल, मासूम मुमताज़ खान
जॉनर : सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर
क्या होगी कहानी : एक पुलिस अधिकारी गायब हुए बच्चों की परेशान करने वाली सच्चाई का सामना करता है। वहीं, सुपरनेचुरल घटनाएं उसके परिवार और बारामुला की शांति के लिए ख़तरा बन जाती हैं।
3.थोड़े दूर थोड़े पास (वेब सीरीज)
कहां देखें : जी5
स्टार कास्ट : पंकज कपूर, मोना सिंह, कुणाल रॉय कपूर, सरताज कक्कड़
जॉनर : ड्रामा
क्या होगी कहानी : यह कहानी रिटायर हो चुके नेवी ऑफिसर अश्विन मेहता की है, जो अपने परिवार को करीब लाने के लिए एक टास्क शुरू करते हैं। इसके अनुसार अगर कोई उनकी फैमिली का कोई सदस्य 6 महीने तक अपने गैजेट्स से दूर रहता है तो उसे 1 करोड़ रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
4.मिराई (फिल्म- हिंदी वर्जन)
कहां देखें : जियो हॉटस्टार
स्टार कास्ट : तेजा सज्जा, मनोज कुमार मांचू, रितिका नायक, जगपति बाबू, श्रिया सरन
जॉनर : माइथोलॉजिकल ड्रामा
क्या होगी कहानी : यह कहानी एक योद्धा की है, जिसे सम्राट अशोक के 9 पवित्र ग्रंथों की रक्षा का जिम्मा सौंपा जाता है, जो बुरी ताकतों से बचाने के लिए बनाए गए थे।
5. एक चतुर नार (फिल्म)
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
स्टार कास्ट : दिव्या खोसला कुमार, नील नितिन मुकेश, रोज सरदाना और छाया कदम
जॉनर : माइथोलॉजिकल ड्रामा
क्या होगी कहानी : एक मासूम सी दिखने वाली महिला सबको मात देती है। यह महत्वाकांक्षी और चालाक महिला आकर्षक अवसरों का लाभ उठाती है और कहानी में कई मजेदार ट्विस्ट आते हैं।
6.फ्रेंकस्टीन
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
स्टार कास्ट : ऑस्कर इसाक, जैकब एलोर्डी, मिया गोथ, क्रिस्टोफर वाल्ट्ज
जॉनर : हॉरर, साइंस-फिक्शन
क्या होगी कहानी : यह कहानी ईगो से भरे एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक की है, जो एक मोंस्टर एक्सपेरिमेंट के तहत एक क्रेचर को जीवित कर देता है और फिर भयानक ट्विस्ट आते हैं।
ये 7 फ़िल्में और वेब सीरीज भी 7 नवम्बर को रिलीज हो रहीं
1. ऑल हर फाल्ट (थ्रिलर सीरीज) - जियो हॉटस्टार
2.किस (तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म) - अहा तमिल
3.प्लुरीबस (ड्रामा सीरीज): एप्पल+ टीवी
4.द हैक (ड्रामा सीरीज) : लायंसगेट प्ले
5. एस यू स्टूड बाय (ड्रामा सीरीज)- नेटफ्लिक्स
6.तेलुसू कदा (रोमांटिक फिल्म) : नेटफ्लिक्स
7.मैक्सटन हॉल द वर्ल्ड बिटवीन अस सीजन 2 (रोमांटिक ड्रामा): अमेजन प्राइम वीडियो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।