सार
Mirzapur 3 Update. पंकज त्रिपाठी और अली फजल की वेब सीरीज मिर्जापुरा 3 को लेकर एक धामाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस वेब सीरीज में तड़का लगाने के लिए इसका एक बोनस एपिसोड रिलीज करने का प्लान बनाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. क्राइम और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) को लेकर एक धांसू अपडेट सामने आया है। बता दें कि हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज मिर्जापुर 3 के मेकर्स ने एक टीजर शेयर किया गया था। इस टीजर को देखकर समझा जा सकता है कि वेब सीरीज में कुछ धमाका होने वाला है है। इस टीजर में बताया कि इस महीने के अंत में सीजन 3 के लिए एक बोनस एपिसोड जारी किया जाएगा। एक मिनट और 28 सेकंड के टीजर में अली फजल, जो सीरीज में गुड्डू भैया के किरदार में हैं, बोल रहे हैं- "इतना घूर क्यों रहे हो। प्राइम वीडियो के ऑफिस से आ रहे हैं, जो डिलीडेट सीन थे उसे निकलवाने गए थे। इस बोनस एपिसोड के लिए प्राइम वीडियो पर अपनी नजर रखना मत भूलना। इसे देखते ही सबकी जिंदगी में भौकाल मच जाएगा"।
कब रिलीज होगा मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड
मिर्जापुर 3 के गुड्डू भैया ने हालांकि इस बात खुलासा नहीं किया है बोनस एपिसोड की रिलीज डेट क्या है, लेकिन इतना हिंट जरूर दिया है कि ये इस महीने के आखिर में स्ट्रीम होगा। उन्होंने इस बात का भी हिंट दिया कि बोनस एपिसोड में एक ऐसा किरदार देखने को मिलेगा, जिसका इंतजार सारे दर्शक कर रहे हैं।
मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड से होगी मुन्ना भैया की वापसी
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मिर्जापुर सीजन 3 दर्शकों को खास इम्प्रेस नहीं कर पाया। इसमें न तो कालीन भैया दमदार नजर आए और ना ही गुड्डू भैया, गोलू और अन्य किरदारों ने कोई खास असर छोड़ा। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर मेकर्स ने नई चाल चलने की तैयारी में है और मुन्ना भैया की वापसी करवा रहे हैं। बता दें कि सीरीज में मुन्ना भैया का रोल दिव्येंदु शर्मा ने निभाया है, जिन्हें सीजन 2 के आखिरी में मरा हुआ दिखाया गया था।
मिर्जापुर 3 के बारे में
एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित मिर्जापुर सीजन 3 चार साल के ब्रेक के बाद 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। सीजन 3 गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा सह निर्देशित 10 एपिसोड का है। इसमें लीड रोल में पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा हैं।
ये भी पढ़ें...
देश के सिर्फ 6 एक्टर 1000 करोड़ क्लब में, लिस्ट में बस 2 बॉलीवुड हीरो
AMKDT STAR CAST FEES: अजय देवगन को मिली तब्बू से 733% ज्यादा रकम