जुलाई के तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 फिल्में, जानें No.1 पर कौन
ऑर्मैक्स मीडिया ने जुलाई के तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पांचवें स्थान पर हेड्स ऑफ स्टेट, वहीं चौथे नंबर पर रेड 2 है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन सी मूवी ने कब्जा कर रखा है।

ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्में
Top 5 Most Watched Movies on Ott: 14 जुलाई 2025 से लेकर 20 जुलाई में ओटीटी पर सबसे ज्यादा बार देखी गई फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन फिल्मों का नाम शामिल है।
हेड्स ऑफ स्टेट
प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना और इदरिस एल्बा की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट को पांचवी पोजीशन मिली है। आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
रेड 2
120 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'रेड 2' ने वर्ल्डवाइड 243.06 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 'रेड 2' अजय देवगन की साल 2018 की हिट फिल्म 'रेड' की सीक्वल है। मोस्ट टॉप फिल्मों की लिस्ट में इसे चौथा नंबर मिला है।
ठग लाइफ
कमल हासन की फिल्म ठग 'लाइफ' को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है। मणिरत्नम की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। आपको बता दें यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
कुबेरा
धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'कुबेरा' 18 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो सड़क पर भीख मांगकर जैसे-तैसे गुजारा करता है, लेकिन फिर एक दिन अचानक उसकी लाइफ बदल जाती है। इसे मोस्ट टॉप फिल्मों की लिस्ट में दूसरी पोजीशन मिली है।
आप जैसा कोई
रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। ऐसे में इसे मोस्ट टॉप फिल्मों की लिस्ट में पहला स्थान मिला है।
क्या है फिल्म आप जैसा कोई की कहानी?
फिल्म आप जैसा कोई 'श्रीरेणु और मधु' दो अलग-अलग सोच वाले लोगों की कहानी है। फिल्म में श्रीरेणु त्रिपाठी का रोल आर माधवन और मधु बोस का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया है।
यह हैं अपकमिंग ओटीटी रिलीज
आपको बता दें आने वाले दिनों में कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस लिस्ट में पहला नाम मंडला मर्डर्स का है। यह फिल्म 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वहीं दूसरा नाम रंगीन का है। इसे आप 25 जुलाई को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।