सार

नेटफ्लिक्स इंडिया ने १७ नई वेब सीरीज के टीजर रिलीज किए हैं। सैफ अली खान से लेकर राणा दग्गुबाती तक, कई बड़े सितारे इन सीरीज में नज़र आएंगे। रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी, हर तरह का ड्रामा होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोमवार को एक ही दिन में 17 वेब सीरीज के टीजर रिलीज किए हैं। ये सभी वेब सीरीज इसी साल रिलीज होने वाली हैं। सीरीज के टीजर आप यहां देख सकते हैं...

1. Jewel Thief - The Heist Begin

'वॉर' और 'पठान' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके सिद्धार्थ आनंद वेब सीरीज 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' के निर्माता हैं। सीरीज में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की अहम् भूमिका होगी।

YouTube video player

2.Rana Naidu Season 2

'राना नायडू' के दूसरे सीजन में एक बार फिर वेंकटेश दग्गुबती और राणा दग्गुबती की शानदार अदाकारी देखने को मिलेगी। अर्जुन रामपाल और सुरवीन चावला जैसे कलाकार भी इसमें नज़र आएंगे।

YouTube video player

3.Toaster

'टोस्टर' में राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इस कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर विवेक दास चौधरी हैं।

YouTube video player

4. Delhi Crime Season 3

नेटफ्लिक्स का दावा है कि 'दिल्ली क्राइम' के तीसरे सीजन में मैडम सर की टीम सबसे मुश्किल केस को सॉल्व करती नज़र आएंगी। शेफाली शाह, राशिका दुग्गल और राजेश तैलंग जैसे कलाकारों के साथ इस बार हुमा कुरैशी भी इस सीरीज का आकर्षण होंगी।

YouTube video player

5.Aap Jaisa Koi

'आप जैसा कोई' रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें आर. माधवन और फातिमा सना शेख लीड रोल में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है।

YouTube video player

6. Kohra Season 2

'कोहरा' का दूसरा सीजन 2025 में नेटफिल्क्स पर लौट रहा है। मोना सिंह और बरुन सोबती की टीम एक बार फिर एक नए केस और एक नई मिस्ट्री के साथ दर्शकों के सामने होंगे।

YouTube video player

7. Mandala Murders

'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज है, जिसमें वाणी कपूर, सुरवीन चावला और वैभव राज गुप्ता नज़र आएंगे। इस कहानी में सस्पेंस और थ्रिलर का तड़का लगाया गया है।

YouTube video player

8.Akka

इस वेब सीरीज में कीर्ति सुरेश को अब तक के अनदेखे अवतार में देखा जाएगा। यह क्राइम थ्रिलर है, जिसमें बदले की कहानी दिखाई जाएगी। राधिका आप्टे, तन्वी आज़मी और धरमराज शेट्टी जैसे कलाकार भी इसमें दिखाई देंगे।

YouTube video player

9. Glory

'ग्लोरी' थ्रिलर सीरीज है, जिसमें दिव्येंदु शर्मा, पुलकित सम्राट, और सुविंदर विक्की जैसे कलाकार नज़र आएंगे। टीजर देखकर लग रहा है कि इसकी कहानी बॉक्सिंग के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

YouTube video player

10.Khakee : The Bangal Chapter

'खाकी : द बंगाल चैप्टर' के निर्माता नीरज पांडे हैं। इसमें जीत, परमब्रत चट्टोपाध्याय और चित्रांगदा सिंह जैसे कलाकार नज़र आएंगे। इसमें सबसे खतरनाक गैंगस्टर और सबसे शातिर पुलिस ऑफिसर की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

YouTube video player

11. The Great Indian Kapil Show Season 3 2025 में नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है।

YouTube video player

12.ईशान खट्टर और भूमि पेडणेकर स्टारर वेब सीरीज 'The Royels' इसी साल आ रही है। इसमें चंकी पांडे, जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, मिलिंद सोमण जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

YouTube video player

13. सिद्धार्थ, आर. माधवन और नयनतारा जैसे कलाकारों से सजी स्पोर्ट ड्रामा 'Test' इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

YouTube video player

14. संदीप कृष्णन, मिथिला पालकर और ब्रह्मानंदम जैसे कलाकार तेलुगु ड्रामा सीरीज 'Super Subbu' में दर्शकों को एंटरटेनमेंट करते दिखेंगे।

YouTube video player

15. प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुशील नायर और तिलोत्मा शोमे जैसे कलाकारों को नेटफ्लिक्स के ड्रामा 'सारे जहां से अच्छा' में देखा जाएगा।

YouTube video player