Operation Sindoor की तीन वीरांगनाओं ने KBC 17 के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में 25 लाख रुपए जीते। भारतीय सेना की महिला अधिकारी पहली बार तीनों सेनाओं से हॉट सीट पर बैठीं। शो का समय खत्म होने से 50 लाख का सवाल मिस हो गया। 

KBC 17 Independence Day 2025 Special Episode: 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन कई मामलों में माइलस्टोन साबित हो रहा है। सबसे लम्बे समय तक चलने वाले इंडियन गेम शो के रिकॉर्ड के बाद अब इस शो में ऐसा कुछ देखने को मिला, जो बीते 25 साल में कभी नहीं हुआ। जी हां, पहली बार इस शो में अमिताभ बच्चन के सामने भारतीय सेना की तीन महिला ऑफिसर्स हॉट सीट पर बैठीं। वह भी तीन अलग-अलग सेनाओं से। 'KBC 17' के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में अहम् भूमिका निभाने वाली इंडियन आर्मी से कर्नल सोफिया कुरैशी, इंडियन एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह और इंडियन नेवी से कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने ना केवल सवाल-जवाब का खेल खेला, बल्कि सेना के साहस के किस्से भी शेयर किए। तीनों ऑफिसर चैरिटी के लिए खेल रही थीं।

KBC में ऑपरेशन सिंदूर की वीरांगनाओं ने कितनी रकम जीती?

पाकिस्तान को नाकों चने चबवाने वाली ऑपरेशन सिंदूर की वीरांगनाओं कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के 5वें एपिसोड में भी शानदार प्रदर्शन किया। सवालों के सही जवाब देते-देते वे 50 लाख के सवाल तक पहुंच गई थीं। लेकिन शो का समय ख़त्म होने की वजह से वे यह रकम जीतने से चूक गईं। उन्होंने 8 सवालों के सही जवाब दिए और 25 लाख रुपए की रकम जीती। अगर शो में टाइम हूटर ना बजा होता तो शायद वे आसानी से 50 लाख या फिर 1 करोड़ रुपए जीत सकती थीं।

कर्नल सोफिया, विंग कमांडर व्योमिका, कमांडर प्रेरणा से पूछा गया 25 लाख का सवाल

KBC 17 के 5वें एपिसोड में कर्नल सोफिया, विंग कमांडर व्योमिका, कमांडर प्रेरणा से पूछा गया 25 लाख रुपए का सवाल इस प्रकार था:- इंग्लैंड के लेस्टर में 'आर्च ऑफ रिमेंबरेंस' को उसी व्यक्ति ने डिजाइन किया था, जिन्होंने इन में से एक भारतीय स्मारक का डिजाइन भी बनाया था?

A. विक्टोरिया मेमोरियल

B. गेटवे ऑफ इंडिया

C. फोर्ट सेंट जॉर्ज

D. इंडिया गेट (सही जवाब)

KBC 17 में ऑपरेशन सिंदूर की वीरांगनाओं से पूछे गए बाकी 7 साल

1.पहले सवाल के तौर पर उन्हें केंद्र में 2012 से 2019 तक के बीच के दो पूर्व विदेश मंत्रियों (सलमान खुर्शीद और सुषमा स्वराज) की तस्वीर दिखाई गई और अगले यानी तीसरे विदेशमंत्री को पहचानने के लिए कहा गया था। जिसका जवाब डॉ. एस. जयशंकर था।

2. जेम्स क्लियर द्वारा लिखी किस बेस्ट सेलिंग पुस्तक का उपशीर्षक 'टाइनी चेंजेस, रिमारकेबल रिजल्ट्स' है?

सही जवाब : ऑटोनोमिक हैबिट्स

3 तीसरे सवाल के तौर पर प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल होने वाली पेट्री दिश की तस्वीर दिखाई गई थी और पूछा गया था कि इसका नाम किस वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया है? इसका सही जवाब जूलियस पेट्री है। 

4. इन में से कौन-सी नदी राक्षसताल नाम के स्थान के पास से निकलती है?

A. सिंधू

B. रावी

C. यमुना

D. सतलुज (सही जवाब)

5. इन में से किस मिसाइल की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से अधिक है?

A. नाग

B. आकाश

C. अग्नि पंचम (सही जवाब)

D. पृथ्वी द्वितीय

6. इन में से कौनसा शब्द उस हल्के विमान को दर्शाता है, जिसमें एक या या दो सीट होती हैं?

A. मल्टीहल

B. माइक्रोलाइट (सही जवाब)

C. लेजर डी ओतून

D.पोंटून

7. इसमें से किस खेल में अब तक केवल महिला खिलाडियों ने ओलम्पिक में भारत के लिए पदक जीते हैं?

A. भारत्तोलन (सही जवाब)

B. मुक्केबाजी

C. शूटिंग

D. रेसलिंग