- Home
- Entertainment
- TV
- पंचायत 4 के 8 एपिसोड से जितेंद्र कुमार ने कमाए इतने करोड़, नेट वर्थ जान होंगे हैरान
पंचायत 4 के 8 एपिसोड से जितेंद्र कुमार ने कमाए इतने करोड़, नेट वर्थ जान होंगे हैरान
पंचायत 4 में जितेंद्र कुमार उर्फ सचिव जी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकार हैं। आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद, जितेंद्र ने अभिनय में अपना करियर बनाया और कोटा फैक्ट्री और पंचायत जैसी सीरीज में कामयाबी हासिल की।

पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4' 24 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। जब से इसके रिलीज होने की खबर आई थी, तब से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसमें नीना गुप्ता रघुबीर यादव और फैजल मलिक जैसे सेलेब्स ने तहलका मचा दिया है। हालांकि, सबसे ज्यादा पूछ जिसकी हो रही है, वो हैं सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार।
'पंचायत सीजन 4' के हाइएस्ट पेड एक्टर जितेंद्र कुमार हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्हें इसमें काम करने के एक एपिसोड के लिए 70 हजार रुपए फीस मिली है। ऐसे में उन्हें कुल 8 एपिसोड के लिए 5 लाख 60 हजार रुपए मिली हैं।
जितेंद्र कुमार का जन्म राजस्थान के खैरथल में हुआ है। जितेंद्र ने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। हालांकि, इंजीनियरिंग करते समय उन्होंने एक्टर बनने का सपना देखा और फिर इंजीनियरिंग में करियर बनाने के बजाय सपनों की मुंबई पहुंच गए।
वहीं करियर के शुरुआती समय में जितेंद्र को कुछ खास पहचान नहीं मिली, लेकिन वो कभी भी अपनी मेहनत से पीछे नहीं हटे। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री 'में जीतू भैया का दमदार किरदार निभाकर सबके दिलों में अपनी खास पहचान बना ली।
इसके बाद जितेंद्र साल 2020 में ' पंचायत के सीजन 1' में सचिव जी के रूप मे नजर आए। इससे उन्हें तगड़ी पॉपुलैरिटी मिली। वहीं वो 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
वहीं बात करें जितेंद्र की नेट वर्थ की तो वो 7 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर ब्रांड्स प्रमोशन से भी तगड़ी कमाई करते हैं। इसके साथ-साथ उनके पास मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें भी हैं।
आपको बता दें अब जितेंद्र जल्द ही पंचायत 5 में सचिव जी के रोल में नजर आएंगे ।