कौन है पंचायत 4 की रिंकी, जिसने एक ख्वाहिश पूरी करने घरवालों के साथ चली ऐसी चाल
Panchayat Season 4 Rinki: पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को काफी पसंद भी किया गया। वेब सीरीज में प्रधान जी की बेटी रिंकी का रोल सानविका निभा रही है, आइए, जानते हैं इनके बारे में...

जब भी वेब सीरीज पंचायत का नया सीजन आता है, प्रधान जी की बेटी रिंकी चर्चा में आ जाती है। आपको बताते हैं कि आखिर कौन है रिंकी और क्या है उनका असली नाम।
पंचायत सीरीज की रिंकी को वैसे सानविका के नाम से जाना जाता है, लेकिन उनका असली नाम नेहा सिंह है। इस बात का खुलासा खुद नेहा एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में किया था।
आपको बता दें कि सानविका जबलपुर, मप्र की रहने वाली है। उन्होंने इंजीनियरिंग की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जॉब की, लेकिन इसमें मन नहीं लगा।
एक इंटरव्यू में सानविका ने बताया था कि उन्हें एक्टिंग का शौक था और इसी सपना को पूरा करने उन्होंने नौकरी छोड़ी। फिर घरवालों से झूठ कि बेंगलुरु नौकरी करने जा रही हैं और मुंबई आ गईं।
मुंबई आकर सानविका ने काम पाने के लिए स्ट्रगल किया और धीरे-धीरे उनकी किस्मत चमकी। वे लखन लीला भार्गव, हजामत जैसे ओटीटी शोज में नजर आईं। हालांकि, उन्हें पहचान पंचायत सीरीज से मिली।
पंचायत वेब सीरीज में सीधी सादी दिखे वाली सानविका रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है। उनका इंस्टाग्राम पर iamsanvikaa नाम से अकांउट है। इसमें उनकी काफी ग्लैमरस फोटोज देखने को मिलती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सानविका की नेटवर्थ 2022 में करीब 5 लाख थी। लेकिन 2025 तक अपने टैलेंट के दम पर 40-60 लाख की संपत्ति की मालकिन बन गई है। वेब सीरीज के अलावा सानविका ब्रांड के प्रमोशन से भी तगड़ी कमाई करती हैं।