- Home
- Entertainment
- TV
- Pati Patni Aur Panga Winner रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, दोनों में कौन ज़्यादा अमीर?
Pati Patni Aur Panga Winner रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, दोनों में कौन ज़्यादा अमीर?
टीवी की छोटी बहू यानी रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा : जोड़ियों का रियलिटी चेक' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। दोनों को विजेता घोषित करते हुए सर्वगुण संपन्न जोड़ी के खिताब से नवाज़ा गया।

शो को लेकर क्या बोले रुबीना-अभिनव
रुबीना-अभिनव ने इस कम्पटीशन में गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम की है। शो जीतने के बाद कपल ने अपने साझा बयान में कहा, "धमाल विद पति पत्नी और पंगा' जिंदगी की भागदौड़ से दूर हमारे लिए साथ वक्त बिताने का शानदार तरीका था। कपल के तौर पर हम एकदम परफेक्ट नहीं हैं। हमने दूसरे कपल्स की तरह अपनी कमियों के बारे में खुलकर बात की और इससे बेहद सुकून मिला।"
रुबीना-अभिनव के लिए ट्रॉफी जीतना क्यों खास?
कपल ने आगे कहा, "ट्रॉफी जीतना बेहद खास है। यह दर्शकों से हमें मिले प्यार और सभी कपल्स के सपोर्ट की बदौलत संभव हुआ, जिन्होंने इस सफ़र को मजेदार बना दिया। हम उम्मीद करते हैं कि हमारा सफ़र लोगों को यह बात याद दिलाएगा कि प्यार का मतलब बेदाग़ होना नहीं है। यह एक-दूसरे को हर चीज़ से ऊपर चुनने के बारे में है। उन दिनों में भी जब यह सबसे मुश्किल लगता है।"
शो में किस-किसने किया था पार्टिसिपेट
मुनव्वर फारूकी इस शो के होस्ट थे और रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला के अलावा गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फरहाद अहमद, गीता फोगाट-पवन कुमार, अविका गौर- मिलिंद चांदवानी और ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार ने भी इसमें बतौर कंटेस्टेंट जोड़ी हिस्सा लिया था।
कब हुई रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की शादी?
'छोटी बहू', 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' जैसे टीवी सीरियल्स में नज़र आईं रुबीना दिलैक ने 21 जून 2018 को अभिनव शुक्ला से शादी की। अभिनव खुद भी एक्टर हैं, जिन्हें शादी से पहले रुबीना ने कुछ साल डेट किया। रुबीना ने 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में हिस्सा लिया था और वे इस शो की विजेता बनी थीं। उस वक्त उन्होंने खुलासा किया था कि अभिनव और उनका तलाक होने वाला था। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को 6 महीने का समय दिया और अपने रिश्ते को बचा लिया। कपल की जुड़वां बेटियां हैं, जिनका जन्म 27 नवम्बर 2023 को हुआ। उन्होंने उनका नाम जीवा और एधा रखा है।
कितनी संपत्ति के मालिक हैं रुबीना और अभिनव
कपल की नेट वर्थ की बात करें तो दोनों में रुबीना ज्यादा अमीर हैं। उनके पास लगभग 31 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है। जबकि उनके पति अभिनव शुक्ला की नेट वर्थ 15-20 करोड़ रुपए आंकी जाती है।