कैसी है पवनदीप राजन की हालत? कैसे हुआ एक्सीडेंट, जानिए सबकुछ
इंडियन आइडल 12 के विजेता और सिंगर पवनदीप राजन की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आई है। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है। इसकी वजह उन्हें आईं गंभीर चोटें हैं। रिपोर्ट्स में अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है।

बताया जा रहा है कि पवनदीप को एक्सीडेंट के बाद तत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें बाद में नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया है।
पवनदीप की फैमिली ने उनके बेहतर ट्रीटमेंट के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट कराने का पूरा अरेंजमेंट किया। क्यंकि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पवनदीप के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं और उनके सिर में भी सीरियस इंजरी आई है।
पवनदीप राजन का इलाज फोर्टिस हॉस्पिटल में शुरू हो गया है। यहां उन्हें ICU में रखा गया। कथिततौर पर उनकी क्रमिक सर्जरी की जाएगी। रिपोर्ट्स में पवनदीप की देखभाल कर रही टीम के हवाले से लिखा है कि वे होश में हैं और उनकी हालत स्थिर है। मेडिकल टीम उन पर लगातार नज़र रखे हुए है।
इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि पवनदीप का एक्सीडेंट अहमदाबाद में नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे यह हादसा गजरौला पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले चोपला चौराहा ओवरब्रिज पर हुआ।
उत्तराखंड, चंपावत के रहने वाले 28 साल के पवनदीप राजन एक प्रोग्राम के लिए अपने गृह-नगर से नोएडा जा रहे थे। नके साथ ड्राइवर राहुल सिंह के अलावा उनके दोस्त अजय मेहरा भी थे।
पुलिस के हवाले से कहा जा रहा है कि राहुल सिंह को झपकी आई और वे कार से कंट्रोल खो बैठे। उस वक्त कार ओवरब्रिज से नीचे उतर रही थी, जो पीछे से सीधे वहां खड़े एक कैंटर में घुस गई।पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और कैंटर दोनों को कब्जे में ले लिया है। कार में सवार तीनों लोग घायल हुए हैं और तीनों का इलाज फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

