आर माधवन और फातिमा सना शेख की 'आप जैसा कोई' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़। प्रोफेसर और फ्रेंच टीचर की प्रेम कहानी में अचानक मोड़। क्या रह पाएंगे दोनों साथ?

Aap Jaisa Koi Review : आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म आप जैसा कोई नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में फिल्म देखने से पहले पढ़ते हैं इसका रिव्यू..

क्या है आप जैसा कोई की कहानी ?

'आप जैसा कोई' की शुरुआत श्रीरेणु (आर माधवन) से होती है, जो संस्कृत प्रोफेसर होता है और काफी उम्र तक कुंवारा रहता है। ऐसे में वो अपने दोस्त (नमित दास द्वारा अभिनीत) के कहने पर एक सेक्स चैटिंग ऐप पर आता है। इसके तुरंत बाद, एक फ्रेंच प्रोफेसर मधु (फातिमा सना शेख) से उसकी मुलाकात होती है और फिर उससे उसका रिश्ता जुड़ जाता है, जो बहुत अच्छा होता है। वो एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं और सगाई करने ही वाले होते हैं कि तभी कुछ ऐसा होता है, जिससे उसका नजरिया बदल जाता है और फिर दोनों अलग हो जाते हैं। ऐसे में आगे क्या होता है और वो दोनों साथ रहते हैं या नहीं यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी। हालांकि, जिस तरह से यह सब पर्दे पर पेश किया गया है, वह अधूरा लगता है और यह कहानी को कमजोर साबित करता है।

कैसी है आप जैसा कोई के स्टार कास्ट की एक्टिंग ?

'आप जैसा कोई' में आर माधवन ने अपने किरदार को खूबसूरती से निभाया है। फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं, जिसे लोग सिर्फ उनकी वजह से देखते हैं, न कि फिल्म की वजह से। वहीं सानया ने भी इस रोल के सास इंसाफी की है। उनका लुक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रानी से प्रेरित लगता है। जब चीजें अच्छी होती हैं तो फातिमा और माधवन के बीच अच्छी केमिस्ट्री दिखती है, लेकिन उनके अलग होने के दौरान कहानी इतनी कमजोर हो जाती है कि वो लोगों पर जबूत प्रभाव नहीं छोड़ पाती है। ऐसे में हम इस फिल्म को 2.5 स्टार देंगे।

लोगों का कहना है कि यह फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर की याद दिलाती है। बता दें विवेक सोनी, जिन्होंने सान्या मल्होत्रा ​​और अभिमन्यु दासानी अभिनीत फिल्म का निर्देशन किया था, ने आप जैसा कोई का भी निर्देशन किया है।