एक्टर नंदीश संधू ने अभिनेत्री कविता बनर्जी से सगाई कर ली है। रश्मि देसाई के पूर्व पति नंदीश ने सितंबर में हुई इस सगाई की जानकारी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके दी है।
पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई के एक्स हस्बैंड और एक्टर नंदीश संधू ने एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर खुलासा किया है कि उन्हें एक बार फिर प्यार हो गया है और उन्होंने सगाई कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी होने वाली दुल्हन के साथ इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए भी फोटोज शेयर की हैं।
नंदीश संधू ने कब की सगाई?
नंदीश ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने इसी साल सितंबर में अभिनेत्री कविता बनर्जी से सगाई कर ली है। नंदीश ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हाय पार्टनर। तैयार हैं?' इसके साथ उन्होंने एक स्टोरी भी शेयर की, जिसमें दोनों हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, कविता अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रही हैं और कैप्शन में उनकी खास तारीख 5/09/25 लिखी है। वहीं नंदीश के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
इन 5 सेलेब्स के लिए करवाचौथ होगा खास, जानिए कौन सी एक्ट्रेस पहली बार सेलिब्रेट करेगी यह त्यौहार
TRP के लिए रुपाली गांगुली-स्मृति ईरानी में कड़ी टक्कर, जानें टॉप 10 शोज का हाल
कौन हैं नंदीश संधू?
नंदीश ने टेलीविजन में आने से पहले मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'उतरन' (2009-2012) में वीर सिंह बुंदेला की भूमिका निभाई थी। इस शो से उन्हें असली पहचान मिली। इसके अलावा नंदीश 'वो फिर सुबह होगी' (2012), 'बेइंतेहा' (2014) और 'ग्रहण' (2021) जैसे टीवी शोज में भी दिखाई दिए हैं। आईएमडीबी के अनुसार, नंदीश 'सुपर 30' (2019), 'फिर सुबह होगी' (2012) और 'जुबली' (2023) जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। वहीं नंदीश की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्हें उतरन के सेट पर रश्मि देसाई से प्यार हो गया था। इसके बाद उन्होंने साल 2012 में उनसे शादी कर ली। हालांकि, यह शादी ज्यादा नहीं चल पाई और तीन साल बाद वो अलग हो गए।
वहीं नंदीश की मंगेतर कविता बनर्जी की बात करें, तो वो 12 जुलाई को कोलकाता में जन्मी थीं। इसके बाद उन्होंने 'तेरी मेरी इक जिंदरी' (2021) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'एक विलेन रिटर्न्स' (2022), 'दिव्य प्रेम - प्यार और रहस्य की कहानी' (2025) जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है।
