सार
रूपाली गांगुली ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करने का खुलासा किया और बताया कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला क्यों लिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली टीवी से पहले फिल्मों में काम करती थीं। हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया। इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बॉलीवुड से दूर जाने का फैसला उन्होंने जानबूझकर लिया था।
अक्षरा सिंह का मेकअप रूम सीक्रेट्स ! डांस टिप्स के लिए देखें वीडियो
रूपाली गांगुली का खुलासा
रूपाली गांगुली ने कहा, 'मैंने फिल्मों में अच्छा परफॉर्म नहीं किया। यह मैंने चूज किया, क्योंकि उस समय इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद था। हो सकता है कि कुछ लोगों को इसका सामना नहीं करना पड़ा हो, लेकिन मेरे जैसे कई लोगों को इसका सामना करना पड़ा और मैंने ये चूज न करने का फैसला किया। इसलिए, आपको असफल माना जाता है क्योंकि आप एक फिल्मी परिवार से आते हैं।'
रूपाली ने इसके आगे राजन शाही के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं उस समय खुद को छोटा महसूस करती थी, लेकिन अनुपमा की बदौलत मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। इस शो ने मुझे वो मुकाम दिया जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था। यह लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस रहा है।'
Paatal Lok एक्टर Jaideep Ahlawat के पिता का निधन, फैमिली ने की ये अपील
साल 2000 से टीवी में काम कर रही हैं रूपाली गांगुली
रूपाली गांगुली का शो अनुपमा आज के समय में टीवी के टॉप शोज में से एक है, जो सालों से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है। हालांकि, हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वो राजन शाही के शो को छोड़ने वाली हैं। फिर बाद में रूपाली ने चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को बेसलेस कहा।
आपको बता दें रूपाली गांगुली साल 2000 से टीवी पर काम कर रही हैं। उन्होंने 'अनुपमा' से पहले 'सुकन्या', 'दिल है कि मानता नहीं', 'सुराग: द क्लू', 'जिंदगी तेरी मेरी कहानी', 'संजीवनी : अ मेडिकल बून', 'भाभी', 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'कहानी घर-घर की', 'यस बॉस', 'बिग बॉस सीजन 1', 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 2', जैसे कई शोज में काम किया है।
और पढ़ें..
आ गई रिलीज डेट, जानिए कब आएगा शाहिद कपूर की 'Deva' का धमाकेदार ट्रेलर?