सचिन तेंदुलकर ने 'आस्क मी एनीथिंग' में जयदीप अहलावत की "पाताल लोक" के लिए जमकर तारीफ़ की। अब एक्टर ने इसे "लाइफटाइम" अचीवमेंट बताते हुए दिग्गज क्रिकेटर के लिए अपना प्यार जताया है।
Jaideep Ahlawat said thanks to Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) ने रेडिट पर आयोजित “आस्क मी एनीथिंग” (ask me anything ) सेशन के दौरान एक्टर जयदीप अहलावत ( Jaideep Ahlawat ) की जमकर तारीफ की। उन्होंने जयदीप को “एक शानदार एक्टर” कहा और अमेज़न प्राइम वीडियो ( amazon prime video) की सीरीज़ "पाताल लोक" में उनके अभिनय कौशल को बेहद सराहा। सचिन की इस तारीफ से जयदीप खुशी से झूम उठे।
जयदीप अहलावत ने शेयर किए अपने इमोशन
जयदीप ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह उनके लिए किसी ड्रीम से कम नहीं है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में सचिन के रिप्लाई का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा— “सर, ऐसा मत करो... कोई खुशी से पागल भी हो सकता है। थैंक्स सर, इसे लाइफटाइम संजोकर रखूंगा।”
उन्होंने एक और स्टोरी में मज़ाकिया अंदाज में लिखा— “कहीं मैं सपना तो नहीं देख रहा।” साथ ही, क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को फिर से धन्यवाद भी दिया।
अमेज़न प्राइम वीडियो पर बेहद पॉप्युलर पाताल लोक
बता दें कि अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ पाताल लोक में जयदीप अहलावत ने हाथीराम चौधरी नाम के दलित और सनकी पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। जो नैतिकता, भ्रष्टाचार और सोशल प्रेशर से जूझ रहे एक थके हुए इंसान की सच्ची झलक दिखाता है। उनकी यह परफॉर्मेंस क्रिटिक्स और दर्शकों, दोनों को बेहद प्रभावित कर गई थी।
वीडियो में देखें जयदीप अहलावत का एकदम अलग अंदाज़-
जयदीप अहलावत का वर्क फ्रंट
इस बीच, काम की बात करें तो, जयदीप, इस समय कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज़ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहे हैं। वे आखिरी बार सैफ अली खान के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म ज्वेल थीफ में नज़र आए थे। इसके अलावा उन्हें रईस, राज़ी, जाने जान, संदीप और पिंकी फरार, महाराज, अजीब दास्तां, एन एक्शन हीरो, कमांडो: ए वन मैन आर्मी, थ्री ऑफ अस, गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनकी शानदार भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है।
