Bigg Boss 19 में कौन कंटेस्टेंट्स होंगे जल्दी पता चलेगा। वहीं, एक प्रोमो में फैन्स का फैसला के दावेदार यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहबाज बादेशा को दिखाया गया। इसमें से कौन शो में एंट्री लेगा बाद में पता चलेगा, उससे पहले जानते हैं शहबाज के बारे में।
Who Is Shehbaz Badesha Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 देखने का इंतजार करने वालों को बस अब कुछ घंटे और सबर करना पड़ेगा। इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) अपने धमाकेदार शो के प्रीमियर के साथ टीवी पर आगाज करेंगे। हाल ही में सलमान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे 'फैन्स का फैसला' के दावेदारों से मिलवाते नजर आए थे। इनके नाम हैं- मृदुल तिवारी और शहबाज बादेशा। मृदुल तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और काफी पॉपुलर भी है। लेकिन शहबाज कौन है ये जानने की सबमें उत्सुकता बनी हुई है।
कौन हैं शहबाज बादेशा?
शहबाज बादेशा की सबसे बड़ी पहचान ये कि वे बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल के छोटे भाई हैं। वैसे, वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमृतसर पंजाब से ताल्लुक रखने वाले शहबाज के लिए कहा जाता है कि वे फिटनेस फ्रीक है और अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए रेग्युलर वर्कआउट भी करते हैं। बता दें कि उन्होंने अभी तक कुछ म्यूजिक वीडियोज में काम किया है। इनमें से ज्यादातर पंजाबी वीडियोज हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी है। इंस्टाग्राम पर उनके 96.1 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अभी तक 159 पोस्ट शेयर की हैं। आपको बता दें कि शहबाज बादेशा बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुके हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी बहन शहनाज गिल को सपोर्ट करने शो में एंट्री ली थी। इस दौरान उनकी सिद्धार्थ शुक्ला से खूब जमी थी और अपनी बातों से उन्होंने होस्ट सलमान खान को भी खूब हंसाया था। वे कुछ दिन घर में रहे थे।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 New Promo: सलमान खान ने मिलवाया 'फैन्स का फैसला' के दावेदारों से, विनर पर सस्पेंस
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के बारे में
बिग बॉस 19 की शुरुआत रविवार रात 10.30 बजे होने जा रही है। पहले शो को जियो हॉटस्टार पर 9 बजे से देखा जा सकेगा, इसके बाद 10.30 से कलर्स टीवी पर देखने को मिलेगा। शो के कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट पर अभी भी मेकर्स ने सस्पेंस बनाकर रखा है। हालांकि, कुछ नाम सामने आए हैं, लेकिन इनमें से अभी ऑफिशियली कोई भी घोषित नहीं है। ये नाम हैं जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आवेज दरबार, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, नगमा मिराजकर, अशनूर कौर, नतालिया जानोसजेक आदि।
