Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। अब शो में धीरे-धीरे आशिकी शुरू हो रही है। दरअसल, फरहाना भट्ट के साथ जोरदार लड़ाई के बाद बसीर अली अब उनसे फ्लर्ट करते नजर आए। वहीं, नॉमिनेशन टास्ट भी हुआ और 5 मेंबर नॉमिनेट हुए। 

Salman Khan Bigg Boss 19: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 धीरे-धीरे मजेदार तो हो रही है, साथ ही अब घर में प्यार-मोहब्बत की बातें भी होने लगी हैं। पिछले एपिसोड में देखने को मिला कि मृदुल तिवारी, नतालिया पर फिदा हो गए हैं। उनके साथ डांस-रोमांस करने का वो कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब एक और मोहब्बत की कहानी शुरू हो रही है। ये कहानी है आपस में जबरदस्त टकराने वाले फरहाना भट्ट और बसीर अली की।

बसीर अली कर रहे फरहाना भट्ट के साथ फ्लर्टिंग

आपको बता दें कि सोमवार के एपिसोड में फरहाना भट्ट और बसीर अली में जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला। दोनों ने एक-दूसरे का सामान तोड़ा, जमकर बहसबाजी की और फरहाना ने तो बसीर को तकिया तक फेंककर मारा। लेकिन अब लग रहा है कि दोनों का बीच रिश्ता थोड़ा सुधर रहा है। मंगलवार के शो में दिखाया कि बसीर, फरहाना के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। घर में झाड़ू लगाते हुए वो उससे कहते है- "फरहाना बड़ी क्यूट लग रही हो। मुझे तो बहुत मजा आ रहा है, मैं अपनी मां की कसम खाता हूं। प्लीज मेरे आसपास रहो ना दिन भर। मैं ही ऐसा आ जाया करूंगा। सुंदर तो बहुत हो तुम। मैंने पहली बार इतना आकर्षक देखा है किसी को। तुम्हारी आंखें खूबसूरत हैं।" बसीर, फरहाना से आगे पूछते हैं- क्या आपका कोई बॉयफ्रेंड है? इस पर फरहाना कहती हैं- मैं तुम्हें क्यों बताऊं? बसीर कहते हैं- अरे नॉर्मल सवाल है यार। अपने लिए नहीं पूछ रहा।

ये भी पढ़ें... लिवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ को हुई यह बीमारी, जानें हेल्थ अपडेट

फरहाना भट्ट ने दिया बसीर अली को तगड़ा जवाब

बसीर अली के सवालों की झड़ी के बाद फरहाना भट्ट कहती है कि अगर कोई और पूछता तो मैं जवाब देती। बसीर, मृदुल तिवारी से कहता है कि वो उससे सवाल पूछे। इसी बीच फरहाना जमीन पर कचरा फेंक देती हैं औ बसीर से कहती है ठीक से साफ करो। बसीर कहता है- ये तो मैं आपके बिस्तर पर डालूंगा।"

मृदुल तिवारी ने की कुनिका की बेइज्जती

शो के दौरान जब तान्या मित्तल, नीलम गिरि, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी का सामना हुआ तो तान्या-कुनिका ने मृदुल को नोमिनेट किया। इतना ही नहीं नीलम ने भी उन्हें नोमिनेट किया। इसके बाद मृदुल ने कुनिका की खूब बेइज्जती की। उस वक्त सभी अन्य घरवाले ये तमाशा देखकर खूब मजे ले रहे थे। मृदुल ने कहा कि आज मैं आपके सपोर्ट में नहीं बोल रहा, आपकी साइड और सपोर्ट में नहीं हूं तो मैं गलत हो गया। ये सुनकर सभी घरवालों ने मृदुल की खूब तारीफ करते हैं।

ये भी पढ़ें... बिग बॉस 19 का यह है सबसे महंगा कंटेस्टेंट, मेकर्स से वसूल रहा करोड़ों

बिग बॉस 19 के दूसरे हफ्ते 5 सदस्य हुए नॉमिनेट

बिग बॉस 19 में मंगलवार को दूसरे हफ्ते के लिए नॉमिनेश राउंड हुआ। नॉमिनेशन की प्रक्रिया रूम ऑफ फेथ कमरे में होगी, जहां एक बार में तीन सदस्य अंदर आए और रेड ट्रायंगल पर खड़े हुए। इसके बाद बाकी 3 मेंबर आए और वे ग्रीन ट्रायंगल पर खड़े हुए। ग्रीन ट्रायंगल के सदस्यों ने अन्य को नॉमिनेट किया। इसमें सभी सदस्यों ने आवेज दरबार, मृदुल तिवारी, कु्निका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक को नॉमिनेट किया। नॉमिनेश के बाद अमाल ने कहा कि अमाल ने तो ये तक कह दिया कि वे घर जाने के लिए हमेशा तैयार है।

बिग बॉस ने घरवालों को दिया टास्क

मंगलवार को बिग बॉस 19 में देखने मिला कि नेहल के कहने पर बसीर, फरहाना का मेकअप किट लौटा देता है, जिसपर वो भड़क जाती है। इस बात पर नेहल और बसीर में भी झगड़ा होता है। इसी बीच बिग बॉस सभी मेंबर्स को कहते हैं कि उनके लिए घर में टैलेंट हंट टास्क खेला जाएगा। इसमें अमाल को अपने दो नापसंद लोगों पर गाना बनाना है, वहीं, मृदुल और कुनिका को मिलकर एक स्क्रिप्ट लिखनी है। प्रणित को पांच कंटेस्टेंट्स पर स्टैंडअप कॉमेडी करनी है। शो की ओपनिंग नीलम की परफॉर्मेंस से होगी और क्लोजिंग परफॉर्मेंस आवेज के डांस के साथ होगी। इस पूरे टास्क की होस्टिंग जीशान करेंगे। ये बुधवार को देखने मिलेगा।