सलमान खान के शो बिग बॉस 19 धमाकेदार होता जा रहा है। शो में अब लड़ाई-झगड़े के साथ कॉमेडी का माहौल भी देखने को मिल रहा है। घरवाले आपस में मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जो काफी मजेदार है और फैन्स इसे देख रहे हैं।

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 का 8वां हफ्ता चल रहा है। घरवालों के बीच अभी भी खूब झगड़े और हाथापाई हो रही है। जरा-जरा सी बातों को लेकर हर कोई लड़ने के लिए तैयार रहता है। बीते एक-दो दिन में तो घर में खूब हंगामा देखने को मिला। सबसे ज्यादा हंगामा फरहाना भट्ट और मालती चाहर ने किया। इसी बीच मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक मजेदार प्रोमो शेयर किया है, जिसे देखकर दर्शक खूब मजे ले रहे हैं। इस प्रोमो में शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल की सरेआम खिल्ली उड़ाते नजर रहे हैं।

क्या है बिग बॉस 19 के नए मजेदार प्रोमो वीडियो में

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया है। जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर प्रोमो पोस्ट कर लिखा- महौल हुआ ब्राइट और फटा जोक्स का डायनामाइट, जब शहबाज ने अपने अंदाज में पढ़ा तान्या का खत। इस प्रोमो में देख सकते हैं तान्या मित्तल किचन में खाना बना रही है और शहबाज बदेशा बैठकर हंसी-मजाक कर रहे हैं। शहबाज एक खत पढ़ने का नाटक करते नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं- डियर तान्या, जितने भी हमने पैसे कमाए थे सारे तुमने निकलवा दिए हैं, क्योंकि तूने इतना झूठ बोला कि हमारे पास जितना भी था सारे ले गए। शहबाज की बातें सुनकर घरवाले अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 से इस हफ्ते कौन होगा बाहर? इन 3 कंटेस्टेंट पर फूटेगा सलमान खान का गुस्सा

View post on Instagram

शहबाज बदेशा की बातें सुनकर घरवालों ने लगाया ठहाका

शहबाज बदेशा आगे पढ़ते हैं- मम्मी तुम्हारी, बेटा इसके बाद साड़िया आनी बंद हो जाएगी, क्योंकि हमारे खुद के कुर्ते बिकने पर आ गए हैं। बेटा तू बकलावा बोल रही है, दुबई कभी हम खुद नहीं गए तो दुबई का बकलावा कैसे खा सकते हैं। ये सुनते ही आसपास बैठे घरवाले ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं। शहबाज फिर आगे कहते हैं- पासपोर्ट अभी हमारा किसी का बना नहीं, बेटा उसको पासपोर्ट नहीं उसको गैस की कॉपी कहते हैं। मत बोल तू बकलावा-बकलावा। दूसरी बात तू बोल रही है कि ताज महल के आगे तू कॉफी पीती थी। कॉफी तुझे हमने कभी घर में नहीं पिलाई। अगर दूसरों के घर में कॉफी बनती है तो हम बाहर जाकर खड़े होकर स्मेल लेते हैं कि वाह क्या कॉफी टेस्टी है या नहीं। ध्यान रख तू अपना। शहबाज की बात सुनकर अमाल, मृदुल, नीलम, प्रणित, गौरव ठहाका लगाने लगते हैं।

ये भी पढ़ें... क्यों आग बबूला हुए बिग बॉस, एक-एक को फटकारा-हाथ जोड़ने को मजबूर हुए घरवाले