सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में जमकर घमासान मचा हुआ है। शो से जुड़ा नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें कैप्टेंसी टास्क के दौरान बसीर अली और अभिषेक बजाज आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। इतना ही दोनों टास्क के दौरान हाथापाई भी करते दिख रहे हैं। 

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 में बुधवार के एपिसोड में आखिर में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में बुलाया था ताकि घर के अगले कैप्टन के लिए टास्क हो सके। अब इससे जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें बसीर अली और अभिषेक बजाज आपस में जमकर भिड़ते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों में हाथापाई तक करने को नौबत आ गई। प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसपर लोग लगतार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क का न्यू प्रोमो वीडियो

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि इसमें एक बार फिर नए कैप्टन को चुनने के लिए टास्क करवाया जा रहा है। इस टॉस्क के लिए बिग बॉस ने घरवालों को दो ग्रुप में बांटा। टीम रेड और टीम ब्लू। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। बसीर कहते हैं- तेरा काम सिर्फ दिखना है ब्रो। पागल है क्या भाई। मुझे क्यों फेंक रहा है। इस पर अभिषेक जवाब देते हैं कि ये सिर्फ ब्लॉकिंग हैं। बात तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब बसीर को अभिषेक पकड़ लेते हैं। इस पर बसीर को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है। वो चिल्लाते हुए कहते हैं- ये क्या कर रहा है। गुस्से में बसीर उन्हें लूजर कहते हैं। फिर अभिषेक पलटकर जवाब देते हैं कि ट्रॉफी जीतकर जाएंगे। टास्क के दौरान बसीर बेकाबू हो जाते हैं और गुस्से में ब्लैक बोर्ड उठाकर पूल में फेंक देते हैं।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: जीशान को मिला शादी का प्रपोजल, शेरों-शायरी से सजी शाम-5 मजेदार ट्विस्ट

View post on Instagram

बसीर अली-आवेज दरबार में बहसबाजी

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें बसीर अली और आवेज दरबार के बीच बहसबाजी होते देखा जा सकता है। किसी बात को लेकर बसीर गुस्सा हो जाते हैं और आवेज से कहते हैं- फेयर रहो नहीं तो। इस पर आवेज कहते हैं- मुझपर चिल्लाना मत, ये सब मेरे साथ नहीं चलेगा। फिर बसीर कहते हैं- क्या कर लेगा। दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है और शहबाज बादेशा बीच में आकर दोनों को रोकने की कोशिश करते हैं। शहबाज के बीच बचाव करने के बाद भी दोनों चुप नहीं रहते हैं और एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देते हैं।

ये भी पढ़ें... सलमान खान नहीं बल्कि यह एक्टर 18 साल बाद करेगा 'बिग बॉस 19' को होस्ट, जानें इसके पीछे की वजह