सार
samay raina controversy ranveer allahbadia indias got latent harsh gujral escape room youtube : समय रैना ( Samay Raina ) के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट ( India's Got Latent ) पर रणवीर अल्लाहबादिया ( Ranveer Allahbadia ) के कॉमेन्ट कंट्रोवर्सी पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। कई संगठनों ने ऐसे शो पर सेंसरशिप लागू करने की बातें कही हैं। वहीं अब कॉमेडियन को भी अपनी गलती का अहसास हो रहा है। कुछ इंफ्लुएंसर खुद अपने शो यूट्यूब लायब्रेरी से हटा रहे हैं। इसमें नया नाम हर्ष गुजराल का है।
कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने भी हटाए अपने सभी शो
समय रैना द्वारा यूट्यूब से अपने शो के सभी एपिसोड हटाने के बाद, एक और इंफ्लुएंसर हर्ष गुजराल ने भी अपने शो द एस्केप रूम ( The Escape Room ) से अपने सभी वीडियो हटा लिए हैं। दिसंबर 2024 में शुरू हुए ये शो डार्क ह्यूमर और एडल्ट जोक से भरा हुआ था। हालांकि अब तक केवल दो एपिसोड ही अपलोड किए गए थे। अब दोनों को यूट्यूब से हटा दिया गया है। द एस्केप रूम के सभी एपिसोड हटाने के अलावा, हर्ष गुजराल ने शो के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी प्रायवेट कर दिया, इस पर उनके 34.3K फॉलोअर्स थे। कॉमेडियन ने एपिसोड हटाने पर अभी तक कोई ऑफीशियल कॉमेन्ट नहीं किया है।
रणवीर अल्हाबादिया और सनी लियोनी: एक भविष्यवाणी जो सच हुई?
क्या महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री होगी 'छावा' ? विक्की कौशल की फिल्म पर सस्पेंस बरकरार
हर्ष गुजराल के शो में भी था बेहद अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट
हर्ष गुजराल के शो में एक "कन्फेशन बॉक्स" दिखाया गया था, जहां कंटस्टेंट बेहद अजीब एक्सपीरिएंस और खुद से जुड़ सीक्रेट शेयर करते हैं। bookmyshow पर दी गई डिटेल के मुताबिक, ये "idealistic world से रिलीफ दिलाने के लिए कुछ चुनिंदा लोग आएंगे और एस्केप मास्टर, हर्ष गुजराल और अन्य एस्केप थेरेपिस्ट (कॉमेडियन) के साथ लाइफ के सबसे डीप और फनी मोमेंट शेयर करेंगे ।"